फिर पलटी मार गये केजरीवाल, अब कश्मीरी पंडितों को लेकर कही ऐसी बात, हंसी पर सफाई

kejriwal

विधानसभा में द कश्मीर फाइल्स को लेकर कही गई बातों को लेकर उन्होने सफाई देते हुए टाइम्स नाऊ नवभारत को दिये इंटरव्यू में कहा, इसे गलत तरीके से पेश किया गया है।

New Delhi, Mar 28 : द कश्मीर फाइल्स को झूठी फिल्म करार देते हुए इसे टैक्स फ्री करने के बजाय यू-ट्यूब पर अपलोड करने की सलाह देने वाले केजरीवाल फिर पलटी मार गये हैं, दरअसल बीजेपी उन्हें हिंदू विरोधी कह रही थी, तो सोशल मीडिया पर उन्हें विरोध का सामना करना पड़ रहा था, जिसके बाद अब केजरीवाल डैमेज कंट्रोल मोड में हैं, एक टीवी इंटरव्यू में उन्होने इस पर सफाई दी है, उन्होने कहा कि कश्मीरी पंडितों के साथ अन्याय हुआ है, सबको मिलकर उनकी मदद करनी चाहिये, पंडितों की अब तक कश्मीर वापसी नहीं होने को लेकर उन्होने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा, तो अपनी हंसी को लेकर उन्होने कहा कि कश्मीरी पंडितों पर नहीं बल्कि भाजपा पर हंस रहे थे।

केजरीवाल की सफाई
विधानसभा में द कश्मीर फाइल्स को लेकर कही गई बातों को लेकर उन्होने सफाई देते हुए टाइम्स नाऊ नवभारत को दिये इंटरव्यू में कहा, इसे गलत तरीके से पेश किया गया है, कश्मीरी पंडितों के साथ बहुत बड़ा अन्याय हुआ, ये बहुत बड़ी त्रासदी थी, केजरीवाल ने कहा कश्मीरी पंडितों के पलायन को 32 साल हो गये हैं, किसी भी संवेदनशील सरकार ने उन्हें न्याय दिलाया होता, उन्हें दोबारा बसाये जाने की व्यवस्था करनी चाहिये थी, उन्हें वहां जमीन देनी चाहिये थी, नीति बनानी चाहिये थी।

बीजेपी पर तंज
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के लिये कश्मीर फाइल्स महत्वपूर्ण है, मेरे लिये कश्मीरी पंडित ज्यादा महत्वपूर्ण हैं, जब पंडितों का कश्मीर से पलायन हुआ, तो दिल्ली में 233 ने दिल्ली सरकार में कांट्रेक्ट टीचर के रुप में 1993 में ज्वाइन किया था, जब हमारी सरकार आई तो हमने उन 233 को स्थायी किया, हमने उन पर फिल्म नहीं बनाई।

घर वापसी कराये
केजरीवाल ने कहा कि उन्होने बस इतनी मांग की थी, कि सभी पार्टी लाइन से ऊपर उठकर उनकी घर वापसी कराएं, उनके नाम पर फिल्म बनाकर करोड़ों की कमाई करना ठीक नहीं है, kejri anupam सोशल मीडिया पर अपने खिलाफ बन रहे मीम्स को लेकर केजरीवाल ने कहा कि वो बीजेपी पर हंस रहे थे, कश्मीरी पंडितों पर नहीं, अनुपम खेर के बयान पर उन्होने कहा कि वो एक्टर हैं, अपना काम कर रहे हैं, उनका फिल्म बनाना गलत नहीं है, बीजेपी की ओर से फिल्म प्रमोशन गलत है।