अश्विन ने रचा इतिहास, तो टीम इंडिया बनी नंबर वन, WTC में इस नंबर पर विराट सेना

Ashwin Rahane

अश्विन भारत में अपना 49वां टेस्ट खेलने उतरे और ये कीर्तिमान अपने नाम कर गये, अश्विन ने दोनों पारियों में 4-4 विकेट लिये।

New Delhi, Dec 06 : टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज अश्विन ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, मुंबई टेस्ट में विनिंग विकेट लेते ही अश्विन मुथैया मुरलीधरन, जेम्स एंडरसन तथा कुंबले जैसे दिग्गज गेंदबाजों की खास सूची में शामिल हो गये हैं, अश्विन का होम ग्राउंड पर ये 300वां टेस्ट विकेट था, उनसे पहले ये कारनामा सिर्फ तीन गेंदबाज ही कर पाये हैं, भारत की ओर से होम ग्राउंड पर 300 विकेट लेने वाले अश्विन सिर्फ दूसरे गेंदबाज हैं।

सीरीज पर कब्जा
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया है, दोनों टीमों के बीच कानपुर में खेला गया टेस्ट ड्रा रहा था, अश्विन भारत में अपना 49वां टेस्ट खेलने उतरे और ये कीर्तिमान अपने नाम कर गये, अश्विन ने दोनों पारियों में 4-4 विकेट लिये, इस मैच से पहले उनके खाते में होम ग्राउंड पर कुल 292 विकेट दर्ज थे, होम ग्राउंड पर सबसे ज्यादा विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड मुरलीधरन के नाम है, जिन्होने 493 विकेट अपने नाम किये हैं। वहीं इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन 402 विकेट ले चुके हैं, तीसरे स्थान पर 350 विकेट के साथ अनिल कुंबले हैं, जिन्होने 63 मैचों में ये कारनामा किया था, अश्विन जिस तरह की फॉर्म में हैं, उसे देखकर लगता है कि वो कुंबले को पीछे छोड़ सकते हैं।

भारत नंबर वन
मुंबई में खेले गये इस टेस्ट मैच को जीतने तथा सीरीज अपने नाम करने का विराट के साथ-साथ टीम इंडिया को भी खूब फायदा हुआ है, team India (1) क्योंकि इसकी वजह से न्यूजीलैंड को पछाड़कर फिर दुनिया की नंबर वन टेस्ट टीम बन गई है, भारत अब 124 प्वाइंट्स के साथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर है, जबकि 121 प्वाइंट्स के साथ न्यूजीलैंड की टीम दूसरे स्थान पर है।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल में टीम इंडिया इस समय 21 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है, इस सूची में सबसे ऊपर श्रीलंका है, जिसके 24 प्वाइंट्स हैं, श्रीलंका के इस लिस्ट में भारत से कम प्वाइंट्स होने के बाद भी ऊपर होने की वजह उसके परसेंटेज ऑफ प्वाइंट्स का ज्यादा होना है, भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान इस सूची में दूसरे स्थान पर है, पाक के भी श्रीलंका के बराबर 24 अंक हैं, भारत के बाद इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड का नंबर आता है।