ऋषभ पंत के घातक खिलाड़ी को केएल राहुल ने छीना, सबसे महंगा प्लेयर

Rahul Pant

आईपीएल से जुड़ी नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजायंट्स टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के एक घातक गेंदबाज को खरीद लिया है, ये खिलाड़ी कातिलाना गेंदबाजी में माहिर है।

New Delhi, Feb 13 : आईपीएल के मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों को खरीदने के लिये टीमों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिल रही है, आईपीएल से जुड़ी नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजायंट्स टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के एक घातक गेंदबाज को खरीद लिया है, ये खिलाड़ी कातिलाना गेंदबाजी में माहिर है, इसने अपने दम पर दिल्ली की टीम को आईपीएल 2021 में प्लेऑफ में पहुंचाया था, अब इस खिलाड़ी को केएल राहुल की टीम लखनऊ ने अपने खेमे में शामिल किया है।

लखनऊ ने अपने साथ जोड़ा
केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स के अनकैप्ड खिलाड़ी आवेश खान को 10 करोड़ रुपये में खरीदा है, लखनऊ ने इस खिलाड़ी के लिये मोटी रकम चुकाई है, आवेश दिल्ली की गेंदबाजी आक्रमण की अहम कड़ी है, उन्होने अपने दम पर दिल्ली टीम को कई मैच जिताये थे, वो उन्होने पावरप्ले और डेथ ओव्रस में अहम विकेट भी चटकाये थे, उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जिससे विरोधी टीम को धाराशायी किया जा सके।

दिल्ली के लिये शानदार प्रदर्शन
आईपीएल 2021 में अपने खेल से आवेश खान ने दिल्ली कैपिटल्स के लिये तूफानी खेल का नजारा पेश किया था, आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वो दूसरे स्थान पर रहे, उनकी घातक गेंदबाजी का सामना करना किसी के लिये भी आसान नहीं था, टीम इंडिया के लिये वो नेट गेंदबाज के तौर पर भी शामिल रहे थे, उनकी स्विंग गेंदों को खेलना बल्लेबाजों के लिये बिल्कुल भी आसान नहीं है, दिल्ली कैपिटल्स में वो गेंदबाजी की धुरी थी, उनकी धीमी गति की गेंदों पर विकेट लेने की कला उन्हें औरों से असग बनाती है, आवेश बहुत ही कातिलाना गेंदबाजी के लिये जाने जाते हैं, डेथ ओवर्स में अपनी तूफानी गेंदबाजी से टीम को मैच भी जिताये हैं।

सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
10 करोड़ में बिकने वाली आवेश खान आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये हैं, उनसे पहले आवेश ने सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, कृष्णप्पा को आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 9.25 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा था, आईपीएल 2022 के लिये आवेश खान की बेस प्राइस 20 लाख रुपये थी, लेकिन उन्हें 50 गुना ज्यादा कीमत मिला।