रोहित शर्मा के कप्तान बनते ही 4 खिलाड़ियों की छुट्टी, अब वापसी मुश्किल

rohit sharma (2)

अजिंक्य रहाणे के अलावा चेतेश्वर पुजारा, तेज गेंदबाज इशांत शर्मा तथा विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलेगी।

New Delhi, Feb 10 : रोहित शर्मा का टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान बनना लगभग तय है, पिछले दिनों दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में 1-2 से मिली हार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी, टीम को फरवरी-मार्च में अब श्रीलंका से टेस्ट और टी-20 सीरीज खेलनी है, लेकिन टेस्ट सीरीज के लिये पूर्व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे समेत 4 सीनियर खिलाड़ियों को टीम में जगह मिलना मुश्किल है, इन सबका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, चयनकर्ता ने कोच राहुल द्रविड़ और प्रबंधन से बात करने के बाद ये फैसला लिया है।

इन 4 की छुट्टी
इनसाइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक अजिंक्य रहाणे के अलावा चेतेश्वर पुजारा, तेज गेंदबाज इशांत शर्मा तथा विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलेगी, सीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, कि सलेक्टर्स कुछ नये चेहरों को आजमाना चाहते हैं, खिलाड़ियों को व्यक्तिगत तौर पर सलेक्टर्स की ओर से जानकारी दे दी गई है, कोच द्रविड़ और टीम प्रबंधन कुछ वरिष्ठ सदस्यों से बात करके ये फैसला लिया है।

रणजी के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा भविष्य
बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा पिछले दो साल से टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन के लिये संघर्ष कर रहे हैं, उन्होने बोर्ड की ओर से रणजी ट्रॉफी में फॉर्म हासिल करने के लिये कहा गया है, दोनों खिलाड़ी अब स्टेट टीम की ओर से फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट में उतर रहे हैं, यहां उनके प्रदर्शन पर ही उनके भविष्य का फैसला होगा, वहीं इशांत शर्मा और साहा का अच्छा समय गुजर चुका है, ऐसे में उनकी जगह युवाओं को मौका मिलेगा।

अच्छा समय बीत चुका
अधिकारी ने कहा कि सलेक्टर्स को लगता है कि इशांत शर्मा और साहा दोनों की बेस्ट समय बीत चुका है, उनकी उम्र भी ज्यादा है, हालांकि वो टीम इंडिया के लिये अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन अब उनसे आगे बढने का समय है, साहा ने बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन को रणजी ट्रॉफी में नहीं उतरने के बारे में सूचित कर दिया है, इशांत ने टीम इंडिया के लिये 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं।