UP चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणापत्र जारी, लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 में वादे ही वादे

उत्‍तर प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणा पत्र जारी हो गया है । इसे लोक कल्‍याण संकल्‍प पत्र का नाम दिया गया है, जिसमें जनता से ढेर सारे वादे किए गए हैं ।

New Delhi, feb 08: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ जारी कर दिया है । राज्‍य में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होना है, इससे पहले बीजेपी ने चुनावी वादों से भरा अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है । इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत धर्मेंद्र प्रधान, अनुराग ठाकुर और दोनों डिप्टी सीएम भी नजर आए । घोषणा पत्र के साथ-साथ बीजेपी ने ‘करके दिखाया है’ नाम से एक नया चुनावी सॉन्ग भी लॉन्च किया है ।

घोषणा पत्र में क्या-क्या वादे
बीजेपी के इस चुनावी घोषणापत्र में हर बात का ध्‍यान रखा गया है । किसानों, छात्रों, महिलाओं, बुजुर्गों सभी को ध्‍यान में रखकर ये तैयार किया गया है । इस पत्र में क्‍या- क्‍या है, आगे पढ़ें-
-अगले 5 साल सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी ।
-गन्ना किसानों को 14 दिन के भीतर होगा भुगतान, देरी होने पर ब्याज मिलेगा।
-हर विधवा और निराश्रित महिला को 1500 रुपये प्रति माह पेंशन मिलेगी।
-बीजेपी 6 मेगा फूड पार्क बनाएगी ।
-5 हजार करोड़ की लागत से सरदार पटेल एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन की शुरुआत होगी ।
-25,000 करोड़ की लागत के साथ मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू होगी ।

-1,000 करोड़ का भामाशाह भाव स्थिरता कोष बनाया जाएगा, जिससे किसानों के लिए आलू टमाटर एवं प्याज जैसी सभी फसलों का न्यूनतम मूल्य सुनिश्चित होगा ।
-5,000 करोड़ की लागत के साथ गत्रा मिल नवीनीकरण मिशन के अंतर्गत चीनी मिलों का नवीनीकरण एवं आधुनिकीकरण किया जाएगा ।
-प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत किसानों को सोलर पंप दिए जाएंगे ।
-किसानों की आय बढ़ाने के लिए सौर ऊर्जा से उत्पन्न अतिरिक्त बिजली को बेचने की उचित व्यवस्था भी की जाएगी ।
-4,000 नए फसल-विशिष्ट FPO स्थापित करके, प्रत्येक एफपीओ को 18 लाख तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी ।
-मिशन प्राकृतिक खेती के अंतर्गत अगले 5 वर्षों में प्रत्येक ग्राम में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देंगे ।

-निषादराज बोट सब्सिडी योजना की शुरुआत की जाएगी, इसके अंतर्गत मछुआरों को 1 लाख तक की नाव 40% सब्सिडी पर उपलब्ध होगी ।
-मछली बीज उत्पादन यूनिट स्थापित करने के लिए 25% तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी और 6 अल्ट्रा मॉडल मत्स्य मंडी स्थापित होंगे ।
बीजेपी के इस चुनावी घोषणापत्र में कहा गया है, “जो कहा था करके दिखाया, जो कहेंगे करके दिखाएंगे”
इस घोषणा पत्र को जारी करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्‍य की जनता से कहा, ‘बीजेपी अगले 5 साल में लोगों के जीवन में परिवर्तन को लेकर संकल्प पत्र जारी कर रही है । 5 साल पहले भी बीजेपी ने संकल्प पत्र इसी सभा कक्ष में रखा था । पीएम मोदी के नेतृत्व में जो कहा था करके दिखाया । जो कहेंगे करके दिखाएंगे।’

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज शाम प्रचार अभियान थम जाएगा । पहले चरण में प्रदेश के 11 जिलों शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा और अलीगढ़ की कुल 58 सीटों के लिए 10 फरवरी को मतदान होगा।