BJP विधायक थप्पड़ मामला, पलट गया पूरा केस, विरोधी कर रहे थे राजनीति

mla7

वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी की छवि खराब हो रही थी, इस पर लगातार राजनीति हो रही थी, ऐसे में इस मामले को शांत कराना पार्टी के लिये जरुरी हो गया था।

New Delhi, Jan 08 : सियासत की दुनिया में बिना दांव-पेंच खेले कोई बात नहीं बनती है, कुछ देर पहले तक उन्नाव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें एक किसान मंच पर चढकर बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं, इस वीडियो को समाजवादी पार्टी ने पोस्ट किया था, इस पर खूब राजनीति हो रही है, लेकिन अब ये मामला बिल्कुल पलट गया है, दरअसल बीजेपी विधायक और बुजुर्ग किसान ने हंसते-खिलखिलाते एक साझा प्रेस कांफ्रेंस की है, उन्होने कहा कि उनके वीडियो को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।

पार्टी पर असर
दरअसल वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी की छवि खराब हो रही थी, इस पर लगातार राजनीति हो रही थी, ऐसे में इस मामले को शांत कराना पार्टी के लिये जरुरी हो गया था, यही कारण है कि बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर सब क्लियर कर दिया।

दोनों मौजूद
इस प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी विधायक के साथ थप्पड़ मारने वाले किसान छत्रपाल यादव भी मौजूद थे, छत्रपाल का कहना था कि थप्पड़ नहीं मारा है, अपने हमने तो 50 बार मारा इस तरह, एक बार नहीं मारा है, हमारी इनकी कौन सी दुश्मनी है, कौन हमारी एक बिस्वा जमीन दाबे है, जो हमारी इनकी दुश्मनी होगी, ये सिर अपना नीचे किये थे, और हम गये तो हमने कहा काहे बबुआ का हाल है, क्यों खोपड़ी नहीं चलाये हो, प्यार में टीप मार दी थी।

प्यार जताने का तरीका
पंकज गुप्ता ने कहा कि छत्रपाल मेरे चाचा या यूं कहें पिता जैसे हैं, उन्हने थप्पड़ नहीं मारा था, वो उनका प्यार जताने का तरीका था, इस मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है, विपक्षी इस वीडियो को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं। खैर प्रेस कांफ्रेंस करके बीजेपी ने इस मामले को संभालने की कोशिश की है, अब अन्य पार्टियां इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है, ये देखना है।