सपा प्रत्याशी के समर्थन में खुलकर सामने आई बीजेपी सांसद, पहले कही थी ऐसी बात

sanghmitra 1

स्वामी के काफिले पर पथराव के बाद संघमित्रा ने फेसबुक लाइव के जरिये अपनी बात रखी, उन्होने कहा पिता के रोड शो पर हमला करने वाले बीजेपी प्रत्याशी और नेताओं पर कार्रवाई होनी चाहिये।

New Delhi, Mar 02 : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 भले ही अपनी समाप्ति की ओर बढ रहा है, लेकिन प्रदेश में सियासी पारा चढा हुआ है, 5 चरणों का मतदान हो चुका है, 2 चरण शेष हैं, इस बीच प्रदेश में चुनावी राजनीति अपने चरम पर है, इस समय सबसे ज्यादा चर्चा योगी सरकार में मंत्री रहे और अब सपा उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य की हो रही है, उनके काफिले पर पथराव के बाद बीजेपी और सपा में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चरम पर पहुंच चुका है, इन सबके बीच बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य पिता के साथ मजबूती के साथ खड़ी हो गई है, उन्होने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वो अपने पिता के खिलाफ चुनाव प्रचार में नहीं जाएगी, संघमित्रा ने कहा स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर पथराव के बाद मैं कहती हूं कि जनता उनके साथ है, मैं बेटी होने का धर्म निभा रही हूं।

फेसबुक लाइव
स्वामी के काफिले पर पथराव के बाद संघमित्रा ने फेसबुक लाइव के जरिये अपनी बात रखी, उन्होने कहा पिता के रोड शो पर हमला करने वाले बीजेपी प्रत्याशी और नेताओं पर कार्रवाई होनी चाहिये, sanghmitra maurya हमले की जानकारी मिली, तो कुशीनगर से फाजिलनगर जाते समय बेवली बाजार में मुझे भी घेरा गया, अभद्रता करने वाले लोग शीर्ष नेतृत्व की सुनने वाले नहीं हैं, मुझे प्रताड़ित करने वालों पर अब कार्रवाई होनी चाहिये, मैंने कहा था कि पिता के प्रचार में नहीं जाऊंगी, लेकिन अब कहती हूं कि फाजिलनगर की जनता स्वामी प्रसाद का साथ दे।

भाजपा नहीं छोड़ूंगी
संघमित्रा ने आगे कहा मैं बीजेपी की कार्यकर्ता हूं, मैं बीजेपी की सांसद हूं और बनी रहूंगी, मुझे किसी की सलाह की जरुरत नहीं है, बदायूं की जनता के वोट से चुनकर मैं संसद में गई, किसी की दयादृष्टि वाली सांसद नहीं हूं, ना पार्टी से इस्तीफा दूंगा और ना ही सांसदी से।

संघमित्रा भी नामजद
सपा उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर पथराव मामले में उनकी बेटी संघमित्रा और बेटे अशोक मौर्य के खिलाफ भी नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है, बीजेपी दुदही मंडल अध्यक्ष दीपराज खरवार की ओर से इस बाबत तहरीर देने के बाद केस दर्ज किया गया है, बीजेपी सांसद संघमित्रा और उनके भाई अशोक मौर्य समेत 30 नामजद तथा सैकड़ों अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, सभी पर मारपीट, नकदी और चेन छीनने तथा एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है।