शादी के बाद विदा होकर ससुराल जा रही थी युवती, रास्ते में पूर्व प्रेमी ने मार दी गोली

Rohtak

इस घटना को दुल्हन के प्रेमी और उसके साथियों ने अंजाम दिया, पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।

New Delhi, Dec 02 : हरियाणा के रोहतक से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर विदाई के बाद दुल्हन अपने ससुराल जा रही थी, उसी दौरान रास्ते में उसे गोली मार दी गई, बताया जा रहा है कि बदमाशों ने दुल्हन की कार को ओवरटेक कर पहले रोका, दूल्हे को नीचे उतारा, फिर दुल्हन की गर्दन पर 2 गोली मार दी, हमलावरों ने दूल्हे के भाई से भी सोने की चेन लूट ली, और वहां से फरार हो गये, घायल दुल्हन को पीजीआई रोहतक के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दुल्हन को रास्ते में मारी गोली
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, मामले की जांच शुरु की, सांपला गांव की रहने वाली युवती की शादी भाली आनंदपुर गांव के रहने वाले युवक से धूमधाम से हुई थी, शुक्रवार को दुल्हन विदा होने के बाद अपने ससुराल लौट रही थी, कार दूल्हे का भाई सुनील चला रहा था, रात करीब 12 बजे गांव में शिव मंदिर के पास पहुंचते ही पीछे से इनोवा कार में सवार 3 बदमाश आये, जिन्होने पहले ओवरटेक कर कार रुकवाई, फिर दुल्हन को गोली मार दी, वो लहूलूहान हालत में कार से गिर पड़ी, तुरंत ही उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दुल्हन को मारी गोली
बताया जा रहा है, कि इस घटना को दुल्हन के प्रेमी और उसके साथियों ने अंजाम दिया, पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है,  जांच में पुलिस को ये भी पता चला कि हमलावर सांपला से ही दुल्हन की कार के पीछे लगे हुए थे, लेकिन जैसे ही दुल्हन अपनी ससुराल में गांव के बाहर पहुंची, तो उन्होने इस वारदात को अंजाम दिया, मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि वारदात को अंजाम देने के लिये बदमाशों ने हवाई फायरिंग की, मौके से फरार हो गये, घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है।

जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, पुलिस को ये भी पता चला है कि वारदात में इस्तेमाल इनोवा कार को बदमाशों ने सांपला से ही एक ईंट भट्ठे के मालिक से पिस्तौल के बल छीनी थी।