नहीं चलेगी कैब ड्राइवरों की मनमानी! कहां जाएंगे पूछकर राइड कैंसिल करने पर जुर्माना

cab services

पश्चिम बंगाल के लिये ये नियम लागू किया गया है, जहां ऐप्प के जरिये कैब बुकिंग सेवाओं के लिये नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

New Delhi, Mar 07 : अगर आप भी कैब से सफर करते हैं, तो फिर ये खबर आपके लिये है, आये दिन आपके साथ भी ऐसा होता होगा, कि कैब बुक करने के बाद ड्राइवर का फोन आता है, वो पूछता है, कहां जाएंगे, आप जगह का नाम बताते हैं, फिर कैब कैंसिल कर दी जाती है, ऐसा छोटी दूरी के चलते ड्राइवर करते हैं, 5-7 किमी की दूरी पता लगते ही कैब ड्राइवर अपनी तरफ से राइड कैंसिल कर देता है, जिससे लोगों को परेशानी होती है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, ये मनमानी उन्हें महंगा पड़ने वाला है, अगर अब कैब ड्राइवर आपकी राइड कैंसिल करता है, तो उस पर ना सिर्फ भारी जुर्माना लगाया जाएगा, बल्कि इस बात को दोहराने पर ड्राइवर का लाइसेंस ही रद्द कर दिया जाएगा।

क्या कहता है नया नियम
पश्चिम बंगाल के लिये ये नियम लागू किया गया है, जहां ऐप्प के जरिये कैब बुकिंग सेवाओं के लिये नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, प्रदेश सरकार ने इस नोटिफिकेशन में कैब ड्राइवर्स द्वारा ज्यादा किराया वसूलने तथा राइड कैंसिल कर देने पर बड़ा जुर्माना लगाने और अस्थाई रुप से लाइसेंस रद्द करने की व्यवस्था की है, आपको बता दें कि अगर कैब ड्राइवर बार-बार राइड कैंसिल करता है, तो इस हालत में लाइसेंस अस्थाई रुप से रद्द करने का नियम बनाया गया है।

नया नियम
कैब एग्रिगेटर को बेस किराये से कम या ज्यादा कीमत चार्ज करने की अनुमति नहीं होगी, इसके अलावा डेड माइलेज का शुल्क भी यात्री से नहीं वसूला जा सकता है, नोटिफिकेशन के हिसाब से कैब ड्राइवर तीन किमी से कम दूरी की राइड पर अलग से किराया नहीं वसूल सकते।

जुर्माना और लाइसेंस कैंसिल
ड्राइवर अगर बुकिंग कैंसिल करता है, तो उस पर 100 रुपये की राइड पर 10 फीसदी जुर्माना किया जाएगा, rupees इसके साथ ही संबंधित अधिकारी कैब एग्रिगेटर द्वारा राइड कैंसिल किये जाने पर 10 दिन से 6 महीने तक का लाइसेंस रद्द कर सकते हैं, यहां ड्राइवर और यात्री दोनों की सुरक्षा कंपनी की जिम्मेदारी होगी।

https://youtu.be/m3qw5ZwJMiY