राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी उत्तराखंड सीएम पर लेंगे फैसला?, रेस में ये नाम सबसे आगे

rajnath meenakshi lekhi

उत्तराखंड में बीजेपी ने लगातार दो चुनाव जीतकर ऐतिहासिक सफलता हासिल की है, लेकिन इस पहाड़ी राज्य में सीएम कौन बनेगा, इसे लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं है।

New Delhi, Mar 21 : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली प्रचंड बहुमत, लेकिन पार्टी अभी तक सीएम के नाम पर फैसला नहीं ले सकी है, उत्तराखंड के सीएम को लेकर दिल्ली में मंथन चल रहा है, सूत्रों के अनुसार रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री बीएल संतोष और प्रदेश के केन्द्रीय चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने एक मीटिंग की, जिसमें प्रदेश के कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत, वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज, तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से विधायक दल के नेता के नाम पर विचार विमर्श किया गया।

मंथन जारी
इसके बाद पीएम मोदी ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मीटिंग की, जिसमें बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी शामिल हुए, BJP सूत्रों के अनुसार इस बैठक में उत्तराखंड के सीएम के अलावा यूपी और गोवा पर भी मंथन हुआ है।

इन्हें मिली जिम्मेदारी
इस बीच केन्द्रीय पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तथा मीनाक्षी लेखी (सह-पर्यवेक्षक) का देहरादून कार्यक्रम तय हो गया है, उत्तराखंड बीजेपी महासचिव कुलदीप कुमार के अनुसार राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी सोमवार तीन बजे देहरादून पहुंचेंगे, इसके बाद वो बीजेपी की विधायक दल की मीटिंग में शामिल होंगे, BJP rally ये बैठक शाम 5 बजे है, हालांकि पहले ये 4 बजे होनी थी, इसके बाद सीएम के नाम का ऐलान हो जाएगा, इसके अलावा सोमवार को सुबह साढे 9 बजे से प्रदेश के सभी विधायकों का राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह शुरु होगा।

क्या धामी ही बनेंगे सीएम
उत्तराखंड में बीजेपी ने लगातार दो चुनाव जीतकर ऐतिहासिक सफलता हासिल की है, लेकिन इस पहाड़ी राज्य में सीएम कौन बनेगा, इसे लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं है, दरअसल सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद खटीमा से चुनाव हार गये हैं, सूत्रों के मुताबिक हार के बावजूद उन्हें सीएम पद की रेस में बताया जा रहा है, हालांकि सूत्रों का ये भी कहना है कि चौबट्टाखाल से विधायक सतपाल महाराज, श्रीनगर से विधायक धन सिंह रावत, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी भी सीएम रेस में शामिल हैं, बीजेपी की उत्तराखंड इकाई के सूत्रों ने कहा कि धामी के दोबारा सीएम बनने की संभावना ज्यादा है, क्योंकि वो ना केवल युवा बल्कि ऊर्जावान भी हैं, पार्टी ने इस बार उनके नाम पर ही चुनाव लड़ा था, और शानदार जीत हासिल की, सूत्रों के अनुसार पार्टी के धामी के नाम पर मुहर लगाने का फैसला करने की एक और बड़ी वजह ये भी हो सकती है कि उसे पिछले कार्यकाल में बेहद कम समय में 2 मुख्यमंत्रियों को बदलने की वजह से काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।