अखिलेश यादव ना घर संभाल पा रहे ना पार्टी, चंद्रशेखर ने सपा सुप्रीमो के खिलाफ खोला मोर्चा

akhilesh bhim

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि सपा के धोखे की टीस से आगे निकल चुके हैं, हालांकि उन्होने कहा कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ना तो अपना घर संभाल पा रहे हैं और ना ही पार्टी।

New Delhi, Jan 21 : भीम आर्मी के प्रमुख तथा आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने गोरखपुर सदर सीट से सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है, एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए चंद्रशेखर ने बताया कि 2022 के विधानसभा चुनावों के लिये 22 प्वाइंट पर घोषणा पत्र तैयार किया गया है, जिसे कुछ देर में सार्वजनिक किया जाएगा, उन्होने कहा सबसे ज्यादा महंगाई और दलितों पर अत्याचार को मुद्दा बनाकर आजाद समाज पार्टी चुनावी मैदान में उतर रही है, यूपी के ज्यादातर सीटों पर आजाद समाज पार्टी छोटे-छोटे दलों को साथ लेकर यूपी विधानसभा का चुनाव लड़ेगी।

धोखे की टीस से आगे बढ चुके
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि सपा के धोखे की टीस से आगे निकल चुके हैं, हालांकि उन्होने कहा कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ना तो अपना घर संभाल पा रहे हैं और ना ही पार्टी, akhilesh chandrashekhar सपा में रहकर अब लोगों को घुटन महसूस हो रही है, मेरठ में सपा के पूर्व राज्य मंत्री मुकेश सिद्धार्थ को उन्होने आजाद समाज पार्टी भी ज्वाइन कराई, साथ ही उनके बेटे को हस्तिनापुर से उम्मीदवार भी घोषित कर दिया।

योगी पर क्या कहा
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री जनता ने बनाया, 2017 में जब चुनाव हुई, तो वो मुख्यमंत्री चेहरा नहीं थे, वो मेरे ही तरह थे, cm yogi (1) चंद्रशेखर ने कहा कि मैंने पिछले पांच साल दलित, अल्पसंख्यक और अन्य जातियों तथा धर्म के लोगों की लड़ाई लड़ी है, 2022 में योगी को हराकर उनकी विदाई तय करेंगे।

22 प्वाइंट का घोषणा पत्र
उन्होने कहा कि 2022 का चुनाव है, इसलिये हमने 22 प्वाइंट्स का घोषणा पत्र तैयार किया है, दलितों और महंगाई के मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे, Chandrashekhar सत्ता में आने के बाद टैक्स घटाकर पेट्रोल-डीजल के दाम कम करेंगे, क्योंकि नेता, मंत्री तथा अधिकारियों को पेट्रोल नहीं भरवाना पड़ता, आम आदमी ही इसका बोझ उठाता है, सपा से गठबंधन ना होने के सवाल पर उन्होने कहा, आजाद समाज पार्टी अब खुद ही अपनी लड़ाई लड़ेगी।