5 दिन की बच्ची को आया पीरियड्स, गोद में लेकर दौड़ती हुई अस्पताल पहुंची मां

baby

पेरेंट्स को जब डॉक्टर ने बताया कि ये नॉर्मल है, तो एक बार के लिये वो भी समझ नहीं पाये थे।

New Delhi, Dec 31 : एक लड़की की बॉडी जैसे-जैसे युवा अवस्था में कदम रखती है, उसमें कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं, फिजिकली आने वाले चेंजेज में पीरियड्स का आना भी शामिल है, लड़कियां जब युवा अवस्था या प्यूबर्टी हिट करती है, तो पीरियड्स आना भी उसमें शामिल होता है, लेकिन चीन से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है, चीन में रहने वाली एक महिला अपनी 5 दिन की बेटी को अस्पताल में पीरियड्स आने के बाद भर्ती करवाया था, जी हां, महिला की बेटी सिर्फ 5 दिन की है और उसके पीरियड्स आ गये थे।

क्या है मामला
ये मामला 2 साल पहले 2019 का है, चीन के जहेजिआंग प्रांत में रहने वाली एक मां अपनी 5 दिन की नवजात को लेकर अस्पताल पहुंची, महिला के बेटी के पीरियड्स आने लगे थे, rpf (1) जन्म के सिर्फ 5 दिन के भीतर बेटी को ब्लीड करते देख महिला घबरा गई, वो तुरंत अस्पताल पहुंची, लेकिन अस्पताल में डॉक्टर्स ने बच्ची को देखकर इसे सामान्य बताया, डॉक्टर के मुताबिक ये घबराने की बात नहीं थी, अब आप सोच रहे होंगे, कि भला 5 दिन की बच्ची के पीरियड्स आना सामान्य कैसे हो सकता है।

डॉक्टर ने घटना को बताया नॉर्मल
चाइना प्रेस ने इस खबर को छापा था, पेरेंट्स को जब डॉक्टर ने बताया कि ये नॉर्मल है, तो एक बार के लिये वो भी समझ नहीं पाये थे, बाद में डिटेल में डॉक्टर ने समझाया कि इसे Neonatal Menstruation कहते हैं, चीन के हांग्झोउ के फर्स्ट हॉस्पीटल में काम करने वाले डॉ. वांग ने इस मामले को डिटेल में समझाया, उन्होने कहा कि कई बार प्रेग्नेंसी के आखिरी महीनों भ्रूण के अंदर एस्ट्रोजन चला जाता है, यही एस्ट्रोजन खून की तरह बच्चे की योनि से बाहर निकलता है, ऐसा ज्यादातर लड़की भ्रूण के साथ होता है।

ब्लीड करती हैं बच्चियां
जब ये एस्ट्रोजन निकलता है, तो लोग उसे ही पीरियड्स समझ लेते हैं और घबरा जाते हैं, लेकिन असल में ये सिर्फ 1 हफ्ते तक होता है, जब एस्ट्रोजन निकल जाता है, तो बच्ची ब्लीड करना बंद कर देती है, यानी अगर जन्म के बाद बच्चियों के योनी से खून आये, तो इसे देखकर घबराने की जरुरत नहीं है, ये बिल्कुल नॉर्मल है, इस बात की जानकारी ज्यादातर पेरेंट्स को नहीं होती, इस वजह से बच्ची के जन्म के बाद उसके डायपर या कपड़ों पर खून लगता है, तो वो घबरा जाते हैं, जबकि ये नॉर्मल है।