चीन में बड़ा हादसा, 132 लोगों को ले जा रहा विमान क्रैश

china

रिपोर्ट में बताया गया है कि बोइंग 737 विमान में 130 से ज्यादा लोग सवार थे, यहां गुआंग्शी इलाके के वुझोउ शहर के बाहरी हिस्से में गिरा है।

New Delhi, Mar 21 : चीन के गुआंग्शी में 132 लोगों को लेकर जा रही विमान आज अचानक क्रैश हो गया, चीन के सरकारी मीडिया सीजीटीएन की रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है, रिपोर्ट में बताया गया है कि बोइंग 737 विमान में 130 से ज्यादा लोग सवार थे, यहां गुआंग्शी इलाके के वुझोउ शहर के बाहरी हिस्से में गिरा है।

हादसे के चलते पहाड़ पर आग
कहा जा रहा है कि इस हादसे के चलते पहाड़ पर आग लग गई, airplane फिलहाल अथॉरिटीज ने बचाव दल को मौके पर भेजा है, राहत कार्य तेजी से किया जा रहा है, लेकिन अभी तक हादसे की वजह सामने नहीं आई है, विमान हादसे के कारण जानने के लिये ब्लैक बॉक्स की बरामदगी जरुरी है, जिसकी तलाश की जा रही है।

6 साल पुराना विमान
हादसे का शिकार हुआ विमान करीब 6 साल पुराना है, ये घटना स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर 1.11 बजे की है, विमान उस समय हादसे का शिकार हुआ, जब ये 3225 फुट की ऊंचाई पर उड़ रहा था, विमान की दोपहर 3.05 मिनट पर लैंडिंग होनी थी, चीन को एयरलाइन इंडस्ट्री के सेफ्टी के रिकॉर्ड के मामले में दुनिया के शीर्ष पांच देशों में गिना जाता है, एविएशन सेफ्टी नेटवर्क के अनुसार चीन में आखिरी बार भीषण हवाई हादसा 2010 में हुआ था, तब एम्ब्रेयर ई-190 जेट क्रैश हो गया था, इस हादसे में कुल 44 लोग मारे गये थे, जबकि विमान में कुल 96 लोग सवार थे।

कुल यात्री
बताया जा रहा है कि विमान में कुल 123 यात्री सवार थे, जबकि 9 लोग क्रू मेंबर थे, चाइना सेंट्रल टीवी की रिपोर्ट में कहा गया है कि चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस का बोइंग 737 एयरक्राफ्ट तेंगशियांग काउंटी में क्रैश हुआ है, जो वुझोउ शहर के पास है, इस विमान में कुल 162 सीटें है, लेकिन सवारियां थोड़ी कम थी, इसमें 12 बिजनेस क्लास की सीटें थी, जबकि इकॉनमी क्लास के लिये 150 सीटें है, अभी मृतकों की संख्या की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।