जानिये कितनी संपत्ति के मालिक हैं सीएम योगी आदित्यनाथ, रखते हैं रिवॉल्वर और रायफल भी

yogi

शपथ पत्र के अनुसार सीएम योगी के दिल्ली, लखनऊ तथा गोरखपुर की 6 जगहों पर अलग-अलग बैकों में 11 खाते हैं, इन अकाउंट्स में 1,13,75,000 रुपये से ज्यादा जमा है।

New Delhi, Jan 05 : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं, शुक्रवार को उन्होने गोरखपुर शहर से नामांकन दाखिल किया, नामांकन के दौरान फाइल किये गये एफिडेविट में उन्होने अपनी संपत्ति का ब्योरा भी दिया है, जिसमें उन्होने बताया कि उनके पास 1.54 करोड़ रुपये की संपत्ति है, सीएम योगी की संपत्ति में पिछले 4 साल में करीब 59 लाख रुपये की बढोतरी हुई है, एमएलसी चुने जाने के समय योगी की संपत्ति 95.98 लाख रुपये थी, जो अब बढकर 1,54,94,054 रुपये हो गई है, सीएम योगी ने आय के स्त्रोत में जनप्रतिनिधि (पूर्व सांसद तथा विधायक) के रुप में प्राप्त वेतन एवं भत्ते की जानकारी दी है।

11 बैंक खाते
शपथ पत्र के अनुसार सीएम योगी के दिल्ली, लखनऊ तथा गोरखपुर की 6 जगहों पर अलग-अलग बैकों में 11 खाते हैं, इन अकाउंट्स में 1,13,75,000 रुपये से ज्यादा जमा है, उनके पास जमीन या घर नहीं है। CM Yogi लेकिन उनके पास नेशनल सेविंग स्कीम्स तथा बीमा पॉलिसियों के जरिये 37.57 लाख रुपये है, योगी के पास 49 हजार रुपये के सोने के कुंडल है, जिसका वजन करीब 20 ग्राम है, साथ ही सोने की चेन में रुद्राक्ष की माला पहनते है, जिसकी कीमत 20 हजार रुपये है, इस चेन का वजन 10 ग्राम है।

मोबाइल फोन
सीएम योगी के पास 12 हजार रुपये का एक मोबाइल फोन भी है, पिछली बार योगी ने अपने पास 2 कार होने की बात बताई थी, लेकिन इस बार उनके पास एक भी कार नहीं है, वो सरकारी कार का इस्तेमाल करते हैं।

हथियार
योगी अपने पास हथियार भी रखते हैं, उनके पास 1 लाख रुपये की रिवॉल्वर, तथा 80 हजार रुपये की राइफल है, चुनावी हलफनामे के अनुसार उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है, cm yogi ना ही उन पर कोई मुकदमा है। आपको बता दें कि 49 वर्षीय योगी आदित्यनाथ एचएन बहुगुणा विश्वविद्यालय श्रीनग, पौड़ी गढवाल से विज्ञान में स्नातक किया है।

https://youtu.be/XBnoXoSRDy4