चिलमजीवी और बाबा कहने पर अखिलेश यादव को सीएम योगी का जवाब, बड़े बाप की औलाद…

Yogi akhilesh

योगी आदित्यनाथ से एंकर रुबिका लियाकत ने सवाल पूछा कि 2017 में आपने कहा था कि या तो अपराधी यूपी छोड़कर जाएंगे, या फिर ऊपर जाएंगे, विपक्ष का आरोप है कि आपने उत्तर प्रदेश को ठोको प्रदेश बना दिया है।

New Delhi, Feb 28 : यूपी में अंतिम दो चरणों के चुनाव से पहले वोटरों को लुभाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है, तमाम राजनीतिक पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है, अंतिम के दो चरणों में पूर्वांचल में मतदान होना है, पूर्वांचल सभी पार्टियों के लिये अहम माना जाता है, इस बीच जब सीएम योगी से सवाल पूछा गया कि क्या आपने उत्तर प्रदेश को ठोको प्रदेश बना दिया है, इस पर सीएम ने जवाब दिया है।

क्या था सवाल
एबीपी न्यूज को दिये इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ से एंकर रुबिका लियाकत ने सवाल पूछा कि 2017 में आपने कहा था कि या तो अपराधी यूपी छोड़कर जाएंगे, या फिर ऊपर जाएंगे, yogi (1) विपक्ष का आरोप है कि आपने उत्तर प्रदेश को ठोको प्रदेश बना दिया है, इस पर सीएम योगी ने कहा कि जो अपराधी जिस भाषा में समझेगा, उसे उस भाषा में समझाना पड़ेगा, योगी ने कहा जीरो टॉलरेंस नीति का ये परिणाम है कि आज अपराधी गले में तख्ती लटकाकर थाने के सामने समर्पण करता है और कहता है मुझे छोड़ दो, अब सार्वजनिक संपत्ति पर कब्जा नहीं करुंगा, व्यापारी को धमकी नहीं दूंगा, सीएम योगी ने कहा कि अगर अपराधी सख्त कार्रवाई और कानून के डर से डरता है, तो कानून का धमक दिखनी भी चाहिये।

अखिलेश पर तंज
योगी ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग 12 बजे सोकर उठते हैं, बड़े बाप की औलाद हैं, उन्हें देश-दुनिया के बारे में कोई खबर नहीं रहती है, ये पूछे जाने पर कि Yogi Akhilesh क्या आप फोन टैप करवाते हैं, इस पर सीएम ने कहा कि ये बातें सबको पता है, इसके लिये फोन टैप करवाने की कोई आवश्यकता नहीं है।

चिलमजीवी
सीएम योगी से जब पूछा गया कि आपको अखिलेश यादव बाबा मुख्यमंत्री, चिलजीवी कहते हैं, योगी ने कहा बाबा तो मैं हूं इसमें कोई संदेह नहीं है, हर संत हवन करता है उनके संस्कार बताते हैं कि cm yogi (1) संतों को लेकर उनकी राय क्या है, मैंने उनकी तस्वीर देखी जिसमें वो गदा उठाकर खड़े हैं आप देखिएगा अगले चुनाव से पहले वो सभी अयोध्या में कारसेवा करते दिखाई देंगे।