जी-तोड़ मेहनत कर बनवाया नया मकान, गृह प्रवेश के दिन ही पति-पत्नी में हुई ऐसी बात, दोनों ने छोड़ दी दुनिया

lucknow

मूल रुप से गोंडा के रहने वाले श्याम किशोर मिश्रा ने गंगोत्री विहार में नया मकान बनवाया था, परिवार में पत्नी साधना, बेटा अविनाश और बेटी अदिति हैं।

New Delhi, Nov 21 : यूपी की राजधानी लखनऊ में एक दंपत्ति ने जी तोड़ मेहनत कर अपना मकान बनाया, लेकिन गुस्से तथा गृह क्लेश की वजह से एक दिन भी उसमें रहना नसीब ना हुआ, गोमतीनगर विस्तार में नये घर में प्रवेश के बाद हुए विवाद से नाराज होकर साधना मिश्रा (36 साल) ने फांसी लगाकर जान दे दी, पत्नी का शव फंदे से लटकता देख पति श्याम किशोर मिश्रा (38 साल) ने भी फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया, बुधवार सुबह दंपत्ति का शव कमरे में लटकते देख परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्ताव देर शाम पहुंची, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में फांसी लगाने की पुष्टि हुई है।

ऑर्केस्ट्रा डांस को लेकर विवाद
मूल रुप से गोंडा के रहने वाले श्याम किशोर मिश्रा ने गंगोत्री विहार में नया मकान बनवाया था, परिवार में पत्नी साधना, बेटा अविनाश और बेटी अदिति हैं, श्याम किशोर ने भाई राम किशोर और ब्रज किशोर के साथ मिलकर नया मकान बनवाया था, मंगलवार को गृह प्रवेश था, दिन में पूजा के बाद परिजनों के लिये नये मकान में शिफ्ट हो गये, शाम को नया मकान बनवाने की खुशी में दावत थी, जिसमें आर्केस्ट्रा भी बुलाया गया था, श्याम किशोर ने शाम के समय शराब पी ली थी, जिसके बाद आर्केस्ट्रा में महिला डांसरों के साथ नाच रहे थे, पत्नी साधना को पति की ये हरकत अच्छी नहीं लगी, जिसके बाद पति को कमरे में चलने के लिये कहा, लेकिन श्याम किशोर इसके लिये राजी नहीं हुए, एक बार साधना पति को किसी तरह कमरे में ले गई थी, लेकिन वह कुछ ही देर बाद वापस लौट गये, इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, देर रात पति से दोबारा विवाद हुआ, कमरे में बेटा अविनाश और बेटी अदिति भी थी, साधना ने डांट कर सुला दिया था।

नये घर पर उत्साहित थे
श्याम किशोर के भाई ब्रज किशोर के अनुसार नये घर को बनवाने के लिये भइया उत्साहित थे, किसी को अंदाजा नहीं था, कि नये घर में कदम रखते ही भइया-भाभी हमें छोड़कर चले जाएंगे, वहीं साधना के भाई विकास शुक्ला ने कहा कि दिन में पूरा परिवार एक साथ पूजा में शामिल होकर खुशियां मना रहा था, लेकिन चंद ही घंटों में सबकुछ खत्म हो गया।

फांसी लगाने की पुष्टि
एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव के अनुसार बुधवार सुबह श्याम किशोर और साधना के कमरे से बाहर नहीं आने पर परिवार वाले उन्हें जगाने पहुंचे थे, दरवाजा अंदर से बंद था, कमरे का दरवाजा परिजनों ने तोड़ा था, एसीपी के मुताबिक दोनों का शव पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा गया था, रिपोर्ट में भी फांसी लगाने की पुष्टि हुई है।