देश में तीसरी कोरोना लहर की आहट! डराने वाले हैं बुधवार के आंकड़े, 2 दिन में दोगुने केस

corona virus

पिछले दो दिनों में कोरोना के मामलों में 40 फीसदी से ज्यादा वृद्धि हुई, लगातार दो दिनों में वृद्धि की इतनी उच्च दर चौंकाने वाली है।

New Delhi, Dec 30 : भारत में बुधवार को कोरोना के 13 हजार से ज्यादा नये मामले दर्ज किये गये हैं, जो पिछले दिन यानी मंगलवार की तुलना में 47 फीसदी ज्यादा है, देश में महामारी के दौरान पहले से कहीं अधिक तेजी से नये मामले सामने आ रहे हैं, सिर्फ 2 दिन में ही मामले दोगुने हो गये हैं, ऐसे में एक्सपर्ट देश में तीसरी लहर की आशंका जता रहे हैं, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार देर रात तक भारत में 13,155 नये मामले दर्ज किये गये, जिसमें दो राज्यों के आंकड़े अभी आने बाकी थे, मंगलवार को नये मामलों की संख्या 9155 थी, जो सोमवार को पाये गये 6242 मामलों की तुलना में लगभग 47 फीसदी ज्यादा था।

40 फीसदी से ज्यादा वृद्धि
पिछले दो दिनों में कोरोना के मामलों में 40 फीसदी से ज्यादा वृद्धि हुई, लगातार दो दिनों में वृद्धि की इतनी उच्च दर चौंकाने वाली है, हालांकि पिछले हफ्ते वीकेंड में कम जांच के कारण सोमवार को जांच में गिरावट के बाद मंगलवार को मामलों में तेजी से वृद्धि हुई, दूसरी लहर के दौरान 31 मार्च तथा 1 अप्रैल को नये मामलों में क्रमशः 35 फीसदी और 13.5 फीसदी की वृद्धि हुई थी, रोजाना कोराना मामलों में आ रही कमी के बीच तेजी से बढ रही संख्या चिंताजनक है, पूर्वोत्तर को छोड़कर देशभर में कम से कम 18 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों ने पिछले सप्ताह के इसी दिनों की तुलना में इस सप्ताह मामूली वृद्धि दर्ज की गई है, वहीं केरल में पिछले सप्ताह के पहले तीन दिनों में ज्यादा मामले दर्ज किये गये थे।

क्या है राज्यों के हाल
बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 3900 नये मामले सामने आये, जबकि 20 की मौत हो गई, संक्रमण के नये मामलों में कोरोना के ओमिक्रॉन स्वरुप के 85 मामले भी शामिल हैं, अन्य राज्यों की बात करें, तो दिल्ली में 923, पश्चिम बंगाल में 1089, कर्नाटक में 566, गुजरात में 548, झारखंड में 344 और हरियाणा में 217 मामले पाये गये। इसके साथ ही यूपी, तमिलनाडु, ओडिशा, राजस्थान, तेलंगाना, बिहार, पंजाब और गोवा में भी मामले बढ रहे हैं, इस बीच बुधवार को 68 लोगों की मौत के साथ, मौतों का आंकड़ा लगातार 6ठें दिन 100 से नीचे रही।

ओमिक्रॉन के 950 मामले
दूसरी ओर ओमिक्रॉन के मामलों की बात करें, तो मुंबई, दिल्ली तथा गुजरात में बुधवार को कोविड-19 के नये मामलों में भारी वृद्धि दर्ज की गई, जबकि पंजाब में ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला मामला सामने आया, वहीं देशभर में संक्रमण के इस स्वरुप से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 900 से ज्यादा हो गई है।