एयर फोर्स के लिये वॉलीबॉल खेलते-खेलते बने क्रिकेटर, अब टीम को दिलाई सबसे बड़ी जीत

hussain

इबादत हुसैन का इस टेस्ट से पहले रिकॉर्ड कुछ खास नहीं था, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्होने अपनी गेंदबाजी से सबको हैरान कर दिया।

New Delhi, Jan 05 : बांग्लादेश के क्रिकेट इतिहास में 5 जनवरी 2022 का दिन हमेशा याद किया जाएगा, क्योंकि इस दिन टीम को टेस्ट में सबसे बड़ी जीत मिली, बांग्लादेशी टीम ने टेस्ट की विश्व चैंपियन टीम क उसी के घर में 8 विकेट से हराया है, ये बांग्लादेश की न्यूजीलैंड के खिलाफ उसी के घर में किसी भी प्रारुप में पहली जीत है, टीम की इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज इबादत हुसैन चौधरी रहे, 2 साल पहले टेस्ट डेब्यू करने वाले इस गेंदबाज ने दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर किवी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी, जिसमें 3 विकेट को सिर्फ 7 गेंद के भीतर लिये। उन्होने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन कुल 4 विकेट लेकर बांग्लादेश की जीत की नींव रख दी थी।

टेस्ट में रिकॉर्ड कुछ खास नहीं
इबादत हुसैन का इस टेस्ट से पहले रिकॉर्ड कुछ खास नहीं था, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्होने अपनी गेंदबाजी से सबको हैरान कर दिया, इस टेस्ट से पहले तक 10 मैच में उनका औसत 81.24 का रहा है, लेकिन किवी टीम के खिलाफ इस टेस्ट में कुल 7 विकेट लेकर उन्होने अपने औसत और स्ट्राइक रेट दोनों सुधार लिया, अब इबादत का टेस्ट औसत 56.55 का हो गया है।

टैलेंट हंट के जरिये पहुंचे बांग्लादेश की टीम में
इबादत का बांग्लादेश टीम में पहुंचने का सफर छोटा लेकिन रोचक है, वो क्रिकेटर बनने से पहले बांग्लादेश वायुसेना के लिये वॉलीबॉल खेलते थे, अपने बैरक में रहते हुए इबादत ने एक दिन ब्रेट ली की तरह गेंदबाजी करने का सपना देखा था, लेकिन उनका ये सपना तब साकार हुआ, जब 2016 में फरीदपुर में तेज गेंदबाजों के लिये हुए एक पेसर हंट इवेंट में उन्होने हिस्सा लिया, वो इस हंट में शीर्ष तीन गेंदबाजों में रहे थे।

रफ्तार से प्रभावित
इसके बाद उन्हें ढाका में ट्रेनिंग के लिये बुलाया गया, उन्होने शुरुआत में ही अपनी रफ्तार से तत्कालीन गेंदबाज सलाहकार आकिब जावेद को प्रभावित किया था, इसके बाद उन्होने सिल्हट के लिये फर्स्ट क्लास डेब्यू किया, फिर उन्हें बांग्लादेश प्रीमियर लीग में मौका मिला, हालांकि इबादत को असली सफलता 2018-19 के घरेलू सीजन में मिली, तब उन्होने फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट में 21 विकेट लिये थे, जिसमें नॉर्थ जोन के खिलाफ मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा भी शामिल था, इस मैच में उन्होने नजमुल हुसैन, मार्शल अयूब जैसे बल्लेबाजों के विकेट हासिल किये थे।