अवैध रेत खनन मामले में सीएम चन्नी का भतीजा गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

bhupinder honey

पिछले दिनों ईडी ने सीएम चन्नी के रिश्तेदार भूपिंदर सिंह हनी तथा संदीप सिंह के घरों पर 2 दिन तक रेड की थी, ईडी ने हनी और संदीप के करीबी एक सरपंच के घर भी छापेमारी की थी।

New Delhi, Feb 04 : पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले ईडी ने अवैध खनन के मामले में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर को गिरफ्तार किया है, ईडी ने गुरुवार देर शाम भूपिंदर गिरफ्तार किया, फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है।

पूछताछ के लिये बुलाया था
सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को अवैध रेत खनन मामले में ईडी ने हनी को पूछताछ के लिये बुलाया था, ईडी ने उनसे करीब 7 से 8 घंटे तक पूछताछ की, channi जिसके बाद देर शाम ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया, रात में ही भूपिंदर बहनी को मेडिकल जांच के लिये अस्पताल भेजा गया, ईडी आज उन्हें कोर्ट में पेश कर सकती है।

ठिकानों पर छापेमारी
पिछले दिनों ईडी ने सीएम चन्नी के रिश्तेदार भूपिंदर सिंह हनी तथा संदीप सिंह के घरों पर 2 दिन तक रेड की थी, ईडी ने हनी और संदीप के करीबी एक सरपंच के घर भी छापेमारी की थी, indian rupees इस छापेमारी में केन्द्रीय सुरक्षा बलों की मदद ली गई थी, ईडी के अधिकारियों ने इस छापेमारी में 12 लाख रुपये की रोलेक्स घड़ी, 10 करोड़ रुपये से ज्यादा नकदी, सोना तथा संपत्ति के कई दस्तावेज जब्त किये थे।

अवैध रेत खनन
आपको बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के सीएम रहते हुए जब रेत खनन का मुद्दा उठा था, तो 2018 में इसे लेकर रोपड़ थाने में मामला दर्ज किया गया था, channi ये मामला ठेकेदार कुदरत दीप सिंह के खिलाफ दर्ज करवाया गया था, जब इस मामला की जांच की गई, तो छानबीन में 24 लोगों के नाम सामने आये, जिनके ऊपर अवैध तरीके से रेत खनन करके करोड़ों रुपये कमाने का आरोप लगा था, इसी मामले को लेकर ईडी ने सीएम के रिश्तेदारों के यहां छापेमारी की, ईडी के छापे के बाद सीएम चन्नी ने कहा था कि मुझे पता चला है कि ईडी ने कहा है कि पीएम मोदी का फिरोजपुर दौरा मत भूलना, ये छापेमारी बदले की भावना को दर्शाता है।

https://youtu.be/XBnoXoSRDy4