सीएम चन्नी के भतीजे के ठिकानों पर ED की छापेमारी, अवैध खनन का है मामला

channi

भूपिंदर सिंह हनी पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे हैं, और वो सीएम के करीबी माने जाते हैं।

New Delhi, Jan 18 : पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है, प्रवर्तन निदेशालय ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी तथा अन्य के ठिकानों पर छापेमारी की है, ईडी टीम अवैध बालू खनन के मामले में सीएम के भतीजे के खिलाफ छापेमारी कर रही है, फिलहाल कार्रवाई जारी है।

सीएम के करीबी
आपको बता दें कि भूपिंदर सिंह हनी पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे हैं, और वो सीएम के करीबी माने जाते हैं, channi ईडी की टीम ने पंजाब में एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की है, फिलहाल चीजों को खंगाला जा रहा है। फिर इस मामले में जानकारी दी जाएगी।

चुनाव का अहम मुद्दा है अवैध बालू खनन
पंजाब विधानसभा चुनाव में अवैध बालू खनन और बालू माफिया का मुद्दा अहम है, सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल भी इस मुद्दे को कई बार उठा चुके हैं, सिद्धू ने तो बालू का रेट तय करने का वादा भी किया है।

20 फरवरी को वोटिंग
आपको बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिये मतदान 20 फरवरी को होगी, पूरे पंजाब में एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे, उससे पहले तमाम राजनीतिक दल वोटरों को लुभाने में लगी है। वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी।