Live Video- चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस, जानिये यूपी में कब डाले जाएंगे वोट

sushil

सभी चुनावी राज्यों में सियासी हलचलें तेज है, सबसे ज्यादा चर्चा यूपी की है, 403 विधानसभा सीटों वाले इस प्रदेश में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

New Delhi, Jan 08 : इस साल 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, इलेक्शन कमीशन ने ये साफ कर दिया है कि चुनाव तय समय पर ही होंगे, वोटर लिस्ट भी जारी हो चुकी है, सभी चुनावी राज्यों में सियासी हलचलें तेज है, सबसे ज्यादा चर्चा यूपी की है, 403 विधानसभा सीटों वाले इस प्रदेश में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, राजनीतिक बयानबाजी से नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं, चुनावी वादों की बौछार कर रहे हैं, आइये इलेक्शन कमीशन के प्रेस कांफ्रेंस की बड़ी बातें आपको बताते हैं।

इलेक्शन कमीशन की पीसी शुरु
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर विधानसभा चुनावों के लिये विशेष इंतजाम किये गये हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि कोरोना की स्थिति के बीच चुनावों के लिये तमाम राजनीतिक दलों का सुझाव लिया गया
5 राज्यों में महिला वोटरों की संख्या में इजाफा हुआ है।
इस बार चुनाव में 18.3 करोड़ वोटर वोट डालेंगे।
सुशील चंद्रा ने कहा कि कोरोना नियमों के साथ चुनाव कराये जाएंगे, इसके लिये पोलिंग स्टेशन पर खास व्यवस्था की जाएगी, साथ ही पोलिंग बूथ की संख्या भी बढाई गई है।
5 राज्यों में 2.15 लाख से ज्यादा पोलिंग स्टेशन पर मतदान होंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते वोटिंग का समय एक घंटे ज्यादा रखा गया है।
डिजिटल, वर्चुअल तरीके से प्रचार करें पार्टियां
15 जनवरी तक सभी रैली, पदयात्रा, रोड शो, साइकिल, बाइक रैली पर रोक लगाई गई है।
रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक कोई रैली नहीं होगी, नुक्कड़ सभा, जनसभा पर पूरी तरह से रोक रहेगी. इसके साथ ही जीत के जश्न की इज़ाजत नहीं होगी।
मीडिया हमारा दोस्त है और यह हमें हमारे लक्ष्य को पूरा करने में मदद करेगा।
पांचों राज्यों में सात चरण में चुनाव होंगे, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में एक चरण में चुनाव होगा. मणिपुर में दो चरण में चुनाव होंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा पांचों राज्यों में सात चरण में चुनाव होंगे. पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी, दूसरे चरण का 14 फरवरी , तीसरे चरण का, 20 फरवरी, चौथे चरण का 23 फरवरी, पांचवें चरण का 27 फरवरी को, छठे चरण का 3 मार्च को और सातवें और आखिरी चरण का चुनाव 7 मार्च को होगा
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को मतदान होंगे. वहीं मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होंगे।

पहला चरण- 10 फरवरी (यूपी)
दूसरा चरण- 14 फरवरी (यूपी, उत्तराखंड, पंजाब और गोवा)
तीसरा चरण- 20 फरवरी (यूपी)
चौथा चरण- 23 फरवरी (यूपी)
पांचवां चरण- 27 फरवरी (यूपी, मणिपुर)
6ठां चरण- 3 मार्च (यूपी, मणिपुर)
सातवां चरण- 7 मार्च (यूपी)
मतगणना- 10 मार्च