एग्जिट पोल में जानिये स्वामी प्रसाद मौर्य की सीट का हाल?, चुनाव से पहले बदला था पाला

swami prasad maurya

स्वामी प्रसाद मौर्य योगी सरकार में मंत्री रह चुके हैं, टाइम्स नाऊ के एग्जिट पोल के आंकड़ों पर बात करें, तो इस बार स्वामी के लिये विधानसभा पहुंच पाना कतई आसान नहीं है।

New Delhi, Mar 08 : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिये उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है, अब सबकी निगाहें 10 मार्च पर टिकी है, जब परिणाम घोषित किये जाएंगे, इस बीच सोमवार देर शाम यूपी को लेकर एग्जिट पोल आये, जिसमें एक बार फिर से बीजेपी की अगुवाई में एनडीए सरकार बनने के आसार दिख रहे हैं, एग्जिट पोल में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने का अनुमान लगाया जा रहा है, ऐसे में बीजेपी छोड़ सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य की खूब बात हो रही है, योगी के पूर्व सहयोगी स्वामी इस बार फाजिलनगर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं।

योगी के मंत्री रह चुके
स्वामी प्रसाद मौर्य योगी सरकार में मंत्री रह चुके हैं, टाइम्स नाऊ के एग्जिट पोल के आंकड़ों पर बात करें, तो इस बार स्वामी के लिये विधानसभा पहुंच पाना कतई आसान नहीं है, टाइम्स नाऊ एग्जिट पोल के नतीजों में फाजिलनगर विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य विधानसभा चुनाव हार सकते हैं।

क्या कहते हैं आंकड़े
एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक स्वामी प्रसाद मौर्य को 31 से 35 फीसदी तक वोट मिलने का अनुमान है, यदि एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित होते हैं, तो ये अखिलेश यादव की सपा के लिये बड़ा झटका साबित हो सकता है, swami pd फाजिलनगर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा जीत सकते हैं, जिन्हें 38 से 41 फीसदी तक वोट मिलने का अनुमान है, आपको बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी सरकार पर पिछड़ों के साथ अनदेखी का आरोप लगाकर सपा में शामिल हुए थे।

यूपी में बीजेपी की वापसी की संभावना
सीएनएन न्यूज-18, टाइम्स नाऊ, रिपब्लिक टीवी तथा न्यूज एक्स चैनलों के एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में एक बार फिर से बीजेपी सरकार बनती दिख ही है, yogi1 हालांकि अखिलेश की समाजवादी पार्टी के सीटों में भी बढोतरी होता दिख रहा है, यहां ये भी बताना जरुरी है कि ये एग्जिट पोल है, इसके असल नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

https://youtu.be/kmYU_W66L6k