यूपी चुनाव- कांग्रेस उम्मीदवार ने लौटाया टिकट, रोते हुए सुनाया दुखड़ा, पार्टी से भी इस्तीफा

farah naim

फरहा नईम ने आरोप लगाया कि उनको टिकट ना मिले, इसके लिये जिलाध्यक्ष ने उनके चरित्र पर लांछन लगाये, साथ ही उनको बदायूं से निकलवाने की साजिश की।

New Delhi, Feb 06 : यूपी में विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, प्रदेश का सियासी पारा चढता ही जा रहा है, एक तरफ जहां राजनीतिक पार्टियां उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने की सूची जारी कर रही है, वैसे ही पार्टी की अंतरकलह भी खुलकर सामने आ रही है, इसी क्रम में बदायूं जिले में गुरुवार का दिन राजनीतिक सरगर्मियों से भरा रहा, जहां कांग्रेस उम्मीदवार ने जिलाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाये हैं।

उत्पीड़न का आरोप
कांग्रेस को बदायूं में तब बड़ा झटका लगा, जब कांग्रेस से शेखुपुर विधानसभा सीट से महिला उम्मीदवार फरहा नईम ने जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह पर गंभीर आरोप लगाये, टिकट वापस करने के साथ ही कांग्रेस की सदस्यता से भी इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया, इस दौरान वो फूट-फूट कर रोती दिखी, उन्होने पार्टी के जिलाध्यक्ष पर महिलाओं के उत्पीड़न का आरोप लगाया।

चरित्र पर लांछन
फरहा नईम ने आरोप लगाया कि उनको टिकट ना मिले, इसके लिये जिलाध्यक्ष ने उनके चरित्र पर लांछन लगाये, साथ ही उनको बदायूं से निकलवाने की साजिश की, congress उन्होने कहा कि ओमकार सिंह जैसे लोग जहां हैं, वहां महिला सुरक्षित नहीं है, इसलिये वो पार्टी के सिंबल को वापस कर रही हैं, साथ ही पार्टी की सदस्यता से भी इस्तीफा दे रही हैं।

ओमकार सिंह ने क्या कहा
वहीं कांग्रेस उम्मीदवार फरहा नईम के आरोपों पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि इससे पहले भी दो महिला मातृशक्तियों को टिकट मिले, लेकिन मैंने किसी के बारे में कुछ नहीं कहा, अगर उन्होने मुझ पर आरोप लगाये हैं, तो प्रमाण देती, मुझे पत्रकारों के माध्यम से मालूम हुआ कि उन पर आरोप लगाये गये हैं, ओमकार सिंह ने कहा मुझे सूचनाएं मिली है कि वो बसपा उम्मीदवार के संपर्क में है, साथ ही कहा कि इस तरह के आरोप लगाकर अक्षमता के नाम पर पार्टी को बदनाम करने के लिये निंदा करता हूं।