कोरोना ने ली क्रिकेटर जडेजा की जान, BCCI पूर्व सचिव ने दी जानकारी

सौराष्ट्र क्रिकेट संघ ने बयान जारी कर कहा, सौराष्ट्र क्रिकेट संघ में हर कोई पूर्व क्रिकेटर अंबा प्रताप सिंह जी जडेजा के निधन पर शोक में हैं।

New Delhi, Jan 04 : भारतीय क्रिकेट ने अपने एक पूर्व दिग्गज क्रिकेटर क खो दिया है, दरअसल गुजरात के पूर्व क्रिकेटर अंबा प्रताप सिंह जी जडेजा का मंगलवार को कोरोना की वजह से निधन हो गया है, वो 69 साल के थे, सौराष्ट्र क्रिकेट संघ ने ये जानकारी दी है। जिसके बाद लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

पूर्व क्रिकेटर का निधन
सौराष्ट्र क्रिकेट संघ ने बयान जारी कर कहा, सौराष्ट्र क्रिकेट संघ में हर कोई पूर्व क्रिकेटर अंबा प्रताप सिंह जी जडेजा के निधन पर शोक में हैं, उनका कोरोना से जूझते हुए आज तड़के वलसाड में निधन हो गया, जामनगर के रहने वाले जडेजा मध्यम गति के तेज गेंदबाज और दायें हाछ के बल्लेबाज थे।

सौराष्ट्र के लिये रणजी खेले
अंबा प्रसाद जी जडेजा ने सौराष्ट्र के लिये रणजी ट्रॉफी में 8 मैच खेले थे, वो गुजरात पुलिस से रिटायर्ड डीएसपी थे, Cricket उन्होने 8 रणजी मुकाबलों में 11.11 के औसत से 100 रन बनाये, वहीं गेंदबाजी में उन्होने 17 के औसत से 10 विकेट चटकाये थे।

कोरोना ने छीन ली जान
बीसीसीआई के पूर्व सचिव निरंजन शाह ने शोक संदेश में कहा, अंबाप्रताप सिंह जी एक शानदार खिलाड़ी थे, मेरी उनके साथ क्रिकेट पर कई बार अच्छी बातचीत हुई, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें, पिछले साल भी कोरोना के कारण कई मौजूदा और पूर्व क्रिकेटर का निधन हुआ, जिसमें राजस्थान की ओर से घरेलू क्रिकेट खेल चुके 36 साल के लेग स्पिनर विवेक यादव शामिल थे।