गोरखपुर मंदिर अटैक- सीएम योगी को मिली थी बम से उड़ाने की धमकी, ATS कड़ियां जोड़ने में जुटी

yOgi (1) (1)

4 फरवरी को एक के बाद एक तीन ट्वीट कर कई प्रमुख रेलवे स्टेशन, गोरखनाथ मंदिर और सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

New Delhi, Apr 04 : गोरखनाथ मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मी पर हमले के मामले में की जांच में जुटी एटीएस अब सभी कड़ियों को जोड़ने में जुट गई है, इसी साल फरवरी में गोरखनाथ मंदिर और सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, इसके बाद रविवार शाम मंदिर की सुरक्षा में तैनात दो पीएसी जवानों पर एक सिरफिरे ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया, अब स्थानीय पुलिस और एटीएस फरवरी में मिली धमकी और इस हमले की कड़ियों को जोड़ने में जुट गई है।

4 फरवरी को ट्वीट
आपको बता दें कि 4 फरवरी को एक के बाद एक तीन ट्वीट कर कई प्रमुख रेलवे स्टेशन, गोरखनाथ मंदिर और सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, ये ट्वीट लेडी डॉन नाम के एक ट्विटर हैंडल से किया गया था, मामले में पुलिस ने केस भी दर्ज किया था, जांच भी शुरु हुई थी, लेकिन आरोपित पकड़ा नहीं गया, इसके बाद मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया, रविवार देर शाम हुए हमले के बाद इसके पीछे आतंकी कनेक्शन की भी जांच शुरु हो गई है।

हमले में दो जवान घायल
हमले के बाद एडीजी अखिल कुमार ने बताया कि रविवार शाम 7 बजे मंदिर के मुख्य द्वार से एक युवक ने जबरन अंदर घुसने की कोशिश की थी, इस दौरान सुरक्षाकर्मियों के रोकने पर युवक ने धारदार हथियार से उन पर हमला बोल दिया, हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए घायल होने के बाद भी आरोपित युवक को काबू कर लिया, घायल पीएसी के दोनों जवानों को बेहतर इलाज के लिये मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, एडीजी ने कहा शुरुआती जांच में युवक की पहचान अहमद मुर्तजा के रुप में हुई है, जो गोरखपुर के सिविल लाइन क्षेत्र का रहने वाला है, एडीजी ने बताया कि हमलावर युवक घटना के दौरान धार्मिक नारे भी लगा रहा था, फिलहाल गिरफ्तारी के दौरान हमलावर युवक भी घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसके ठीक होने पर पुलिस उसे हिरासत में लेकर घटना के कारणों को जानने की कोशिश करेगी।

टेरर एंगल की जांच
एडीजी ने कहा किसी भी एंगल को नजरअंदाज नहीं कर सकते, खासतौ से टेरर एंगल को भी रुलआउट नहीं किया जा सकता, एडीजी ने जोर देकर कहा कि मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री आवास भी हैं, ऐसे में ये एक गंभीर मामला है, जांच के बाद कठोर कार्रवाई की जाएगी, आपको बता दें कि हमलावर युवक अहमद मुर्तजा के पास से हवाई टिकट, लैपटॉप और पैन कॉर्ड भी मिला है, इस बात की भी जानकारी मिली है कि वो मुंबई में केमिकल इंजीनियर की नौकरी करता था।