अंपायर की गलती का ‘शिकार’ बना टीम इंडिया का ये बल्लेबाज, वीडियो देखिये

hanuma

हनुमा विहारी इस मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, सिर्फ 20 रनों की पारी के दौरान ही उन्होने दिखा दिया, कि वो अच्छे लय में हैं और बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं।

New Delhi, Jan 03 : केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेल रहे हैं, टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली के पीठ में दर्द की वजह से वो नहीं खेल रहे हैं, उनके स्थान पर हनुमा विहारी को मौका मिला है, हालांकि अंपायर की एक बड़ी गलती के चक्कर में हनुमा मिले मौके को नहीं भुना सके, उन्हें छोटी पारी के बाद ही वापस लौटना पड़ा।

नोबॉल पर आउट
दरअसल हनुमा विहारी इस मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, सिर्फ 20 रनों की पारी के दौरान ही उन्होने दिखा दिया, कि वो अच्छे लय में हैं और बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं, लेकिन कागिसो रबाडा ने 39वें ओवर की चौथी गेंद पर विहारी को वैन इर डूसेन के हाथों कैच आउट करवाया, डूसेन ने एक बेहतरीन कैच लपक कर विहारी को वापस भेजा, hanuma-vihari हालांकि रबाडा का पैर उस समय क्रीज पर था, लेकिन उनके जूते का हिस्सा लाइन के अंदर नहीं दिख रहा था, यही वजह है कि टीम इंडिया के फैंस अंपायर के इस फैसले से नाखुश नजर आये।

थर्ड अंपायर ने भी इग्नोर किया?
रबाडा की वो गेंद नो बॉल लग रही है, जिस पर हनुमा विहारी ने अपना विकेट खोया, हैरानी की बात ये है कि मैदानी अंपायर के अलावा थर्ड अंपायर ने भी रबाडा की इस गेंद को इग्नोर कर दिया, अब अंपायर को सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के फैंस जमकर लताड़ लगा रहे हैं, लोगों ने तरह-तरह के ट्वीट्स करके अंपायर को ट्रोल करना शुरु कर दिया है।

विराट कोहली बाहर
दूसरा टेस्ट मैच शुरु होने से पहले ही भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा, विराट कोहली ये टेस्ट नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह केएल राहुल टीम की कप्तानी कर रहे हैं, virat kohli2 वो भारत की ओर से टेस्ट में कप्तानी करने वाले 34वें खिलाड़ी हैं, राहुल ने बतौर कप्तान अपने पहले टेस्ट में टॉस भी जीता, इसके बाद उन्होने बताया कि विराट कोहली को पीठ में दर्द की शिकायत है, इस वजह से वो नहीं खेल रहे हैं।

https://twitter.com/MilindKohmaria/status/1477970389166747650