कुलदीप यादव ने जान देने का बना लिया था मन, जानिये क्यों आई थी ऐसी नौबत

Kuldeep Yadav

घरेलू क्रिकेट के साथ ही आईपीएल में केकेआर की ओर से भी चमके, इसके साथ ही टीम इंडिया के दरवाजे भी खुले, कुलदीप ने 2014 में आईसीसी अंडर 19 विश्वकप में हैट्रिक ली थी।

New Delhi, Dec 14 : टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव आज अपना 27वां जन्मदिन मना रहे हैं, 14 दिसंबर 1994 को कानपुर में पैदा हुए कुलदीप इस समय भले ही खराब दौर से गुजर रहे हैं, लेकिन कुछ समय पहले उनके सितारे बुलंद थे, चाइनामैन गेंदबाज के नाम के मशहूर कुलदीप पिछले कुछ समय से टीम से अंदर- बाहर हो रहे हैं, लेकिन वो बखूबी जानते हैं कि वापसी कैसे की जाती है, वो पहले भी ऐसा समय देख चुके हैं, वो इतने निराश हो गये थे, कि सुसाइड का मन बना लिया था, एक इंटरव्यू में उन्होने खुद ही इसका खुलासा किया था।

13 साल के थे
जब कुलदीप यादव 13 साल के थे, तो वो सुसाइड करना चाहते थे, क्योंकि काफी मेहनत के बावजूद भी उनका चयन यूपी की अंडर-15 टीम में नहीं हो पा रहा था, जिससे वो काफी निराश हो गये थे, उन्होने खेल छोड़ने का फैसला भी कर लिया था, लेकिन कुछ ही सालों में उनकी किस्मत बदली और मेहनत रंग दिखाने लगी।

2014 के बाद बदली किस्मत
घरेलू क्रिकेट के साथ ही आईपीएल में केकेआर की ओर से भी चमके, इसके साथ ही टीम इंडिया के दरवाजे भी खुले, कुलदीप ने 2014 में आईसीसी अंडर 19 विश्वकप में हैट्रिक ली थी, कुलदीप यादव भुवनेश्वर कुमार के बाद सभी प्रारुप में 5 विकेट के क्लब में शामिल होने वाले दूसरे भारतीय हैं।

पहले भारतीय गेंदबाज
वहीं 18 दिसंबर 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ वो इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने, कुलदीप ने 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था, उन्होने 7 टेस्ट मैच में 26 विकेट, 65 वनडे में 107 विकेट और 23 टी-20 मैच में 41 विकेट लिये हैं, तीनों प्रारुप में उन्होने अपना पिछला मैच इसी साल खेला, वनडे और टी-20 में उन्होने जुलाई के बाद से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला, जबकि टेस्ट में पिछला मैच इसी साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।