संन्यास लेते ही खुलकर बोले हरभजन सिंह, पूर्व कप्तान धोनी पर बड़ा आरोप

Harbhajan Dhoni

आईसीसी विश्वकप 2011 के बाद से हरभजन सिंह ने सिर्फ 10 वनडे और इतने ही टेस्ट मैच खेले थे, भज्जी को 2013 चैपियंस ट्रॉफी और 2015 विश्वकप टीम में भी शामिल नहीं किया गया था।

New Delhi, Dec 31 : टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, क्रिकेट छोड़ने के बाद भज्जी खुलकर सामने आये हैं, उन्होने एक के बाद एक जमकर खुलासे किये हैं, हरभजन सिंह ने पूर्व कप्तान धोनी पर गंभीर आरोप लगाये हैं, भज्जी के मुताबिक उन्हें बिना कोई कारण बताये टीम इंडिया से बाहर किया गया था।

खुलकर बोले भज्जी
आईसीसी विश्वकप 2011 के बाद से हरभजन सिंह ने सिर्फ 10 वनडे और इतने ही टेस्ट मैच खेले थे, भज्जी को 2013 चैपियंस ट्रॉफी और 2015 विश्वकप टीम में भी शामिल नहीं किया गया था, धोनी के कारण टीम इंडिया में आर अश्विन की एंट्री हुई, harbhajan singh अश्विन के आते ही इंटरनेशनल क्रिकेट से भज्जी का पत्ता साफ हो गया, संन्यास के बाद हरभजन ने अब अपनी भड़ास निकाली है।

धोनी पर बड़े आरोप
भज्जी ने कहा 400 विकेट लेने वाले किसी खिलाड़ी को कैसे आउट किया जा सकता है, ये अपने आप में एक रहस्यमयी कहानी है, जो अभी तक सामने नहीं आई है, मुझे अभी भी आश्चर्य है, वास्तव में क्या हुआ, मेरे टीम में बने रहने से किसे दिक्कत थी, हरभजन ने बताया कि उन्होने पूर्व कप्तान धोनी से उनकी अनुपस्थिति का कारण पूछने की कोशिश की थी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला, एक बार जब उन्हें एहसास हुई, कि जवाब मांगने का कोई मतलब नहीं है, तो फिर भज्जी ने कारण पूछना बंद कर दिया, उन्होने कहा मैंने कप्तान से पूछने की कोशिश की, लेकिन मुझे कोई कारण नहीं बताया गया, मुझे एहसास हुआ कि इसका कारण पूछने का कोई मतलब नहीं है, इसके पीछे कौन है, क्योंकि अगर आप पूछते रहते हैं, और कोई जवाब नहीं देता है, तो इसे छोड़ देना बेहतर है।

फैंस को बड़ा झटका
हरभजन सिंह ने 1998 में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मुकाबले के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की, इसके बाद उसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ भज्जी ने वनडे डेब्यू किया था, 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना टी-20 डेब्यू किया था, भज्जी 2016 से ही टीम इंडिया से बाहर हैं, रिपोर्ट के मुताबिक वो आईपीएल की किसी फ्रेंचाइजी के सपोर्ट स्टाफ या कोच बन सकते हैं, हरभजन मेगा ऑक्शन में भी किसी टीम के लिये अहम भूमिका निभा सकते हैं।

16 साल तक रहा जलवा
भज्जी ने पूरे 16 साल तक देश के लिये क्रिकेट खेली, और खूब सफल भी रहे, उन्होने टीम इंडिया के लिये 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, टेस्ट में उन्होने 417 विकेट लिये थे, जबकि वनडे में उनके नाम 269 विकेट है, वहीं टी-20 में भी 25 विकेट लेने में सफल रहे थे, पंजाब से आने वाले भज्जी ने अपना आखिरी टेस्ट 2015 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था, वनडे मुकाबला 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था, 2016 में यूएई में खेले गये एशिया कप में आखिरी टी-20 मैच खेला था।