हार्दिक पंड्या ने करोड़ों की जब्त घड़ियों पर दी सफाई, फैलाया जा रहा झूठ, बताया पूरा सच

कस्टम विभाग ने मुझसे सभी दस्तावेज मांगे, वो फिलहाल सही ड्यूटी का मूल्यांकन करने में जुटे हैं, मैं पूरी ड्यूटी भरने को तैयार हूं- हार्दिक पंड्या

New Delhi, Nov 16 : टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग द्वारा जब्त अपनी महंगी घड़ियों पर सफाई दी है, उन्होने इसके पीछे का पूरा सच बताया है, दरअसल ऐसी खबरें थी कि टी-20 विश्वकप 2021 में भारत का अभियान खत्म होने के बाद टीम इंडिया के साथ दुबई से लौटे हार्दिक को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 2 महंगी घड़ियों को जब्त कर लिया, इन घड़ियों की कीमत करीब 5 करोड़ रुपये बतायी जा रही है।

हार्दिक की सफाई
इस मामले पर मंगलवार सुबह हार्दिक पंड्या ने ट्वीट कर सफाई दी है, उन्होने लिखा कि 15 नवंबर की सुबह दुबई से मुंबई पहुंचने के बाद दुबई से जो मैं सामान खरीदकर लाया था, मैं उसकी कस्टम ड्यूटी चुकाने के लिये एयरपोर्ट पर मौजूद कस्टम काउंटर पर गया था, मेरे बारे में सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाई जा रही है, मैंने खुद सारे सामान की जानकारी एयरपोर्ट पर मौजूद कस्टम अधिकारियों को दी है।

दस्तावेज मांगे
कस्टम विभाग ने मुझसे सभी दस्तावेज मांगे, वो फिलहाल सही ड्यूटी का मूल्यांकन करने में जुटे हैं, मैं पूरी ड्यूटी भरने को तैयार हूं, और सोशल मीडिया पर जो घड़ी की कीमत 5 करोड़ रुपये बतायी जा रही है, वो गलत है, घड़ी 1.5 करोड़ रुपये की है।

कानून का पालन करने वाला
हार्दिक ने कहा कि मैं देश के कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं, तथा सरकार की सभी एजेंसियों का सम्मान करता हूं, मुझे मुंबई कस्टम्स विभाग का पूरा सहयोग मिला है, और मैं भी वैल्यूएशन को लेकर पूरा सहयोग करने को तैयार हूं, hardik pandya दुबई से जो भी सामान खरीदकर लाया हूं, उससे जुड़े बिल्स और तमाम दस्तावेज देने को तैयार हूं, हार्दिक के पास पाटेक फिलिप नॉटिलस प्लेटिनम 5711 सहित रेयर और सबसे महंगे ब्रांड्स की घड़ियों का कलेक्शन है।