अलग ही मामला आया सामने, पति ने दहेज लेने से किया मना, तो रुठ गई पत्नी, कह रही ये बात

Husband wife relation

जिला कोर्ट में परिवाद के मामले में काउंसलिंग कराई जा रही है, काउंसलर ने पति को समझाया कि महिला से मायके से मिलने वाले सामान को वो दहेज का समझे, आपने कोई मांग नहीं की है।

New Delhi, Dec 06 : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पति-पत्नी के बीच झगड़े का एक अनोखा मामला सामने आया है, पत्नी इस बात पर भड़की हुई है कि उसके घर से मिली कार और दूसरा सामान लेने से पति इंकार कर रहा है, इस मुद्दे पर विवाद इतना बढ गया कि पत्नी ससुराल जाने को तैयार नहीं है, पत्नी की यही जिद अब पूरे मामले को कोर्ट की दहलीज पर ले आया है, पति ने पत्नी को घर बुलाने के लिये हिंदू मैरिज एक्ट की धारा 9 के तहत परिवाद दायर किया है, मामले पर कोर्ट में विचार चल रहा है।

कहां का है मामला
ये मामला राजधानी भोपाल के रिहाइशी इलाका अरेरा कॉलोनी का है, पति ने पूरे मामले की जानकारी पुरुषों के लिये काम करने वाली संस्था भाई वेलफेयर सोसाइटी को दी, couple पति ने संस्था को बताया कि उनका घर अरेरा कॉलोनी ई-6 में है, उनकी शादी इसी साल 14 फरवरी को हुई थी, शादी की हर रस्म को निभाने के लिये उन्होने 1 रुपये की राशि ससुराल से ली थी।

सामान और कार
इसके बाद भी ससुराल वालों ने उनके लिये कार तथा गृहस्थी का पूरा सामान दिया, उन्होने ये सामान लेने से इंकार कर दिया, इसी बात को लेकर पत्नी नाराज हो गई, वो अपने घर वापस लौट गई, पत्नी बीते तीन महीने से ससुराल नहीं आई है, वो इस बात पर अड़ी है कि जब तक उसके माता-पिता का दिया सामान वो नहीं ले लेता, तब तक वो अपने पति के साथ नहीं रहेगी।

पति-पत्नी की जिद से नहीं बन रही बात
जिला कोर्ट में परिवाद के मामले में काउंसलिंग कराई जा रही है, काउंसलर ने पति को समझाया कि महिला से मायके से मिलने वाले सामान को वो दहेज का समझे, आपने कोई मांग नहीं की है, ससुराल वाले अपनी बेटी को सामान दे रहे हैं, ये सब तुम्हारी पत्नी का है, इससे उसे वंचित ना रखें, फिलहाल पहली काउंसलिंग में बात बन गई थी, लेकिन रिश्ता आगे ना टूटे इसलिये समझाइश जारी है।