India Tv का सर्वे- एक महीने में बदले समीकरण, योगी की वजह से बीजेपी को बड़ा फायदा

up politics1

सीएम योगी के गोरखपुर से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद ये सर्वे बता रहा है कि उनके लड़ने से पूर्वांचल में बीजेपी को बड़ा फायदा हो रहा है।

New Delhi, Feb 01 : यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर एक और ओपिनियन पोल सामने आया है, इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च टीम ने ये ओपिनियन पोल किया है, इसी टीम ने पिछले महीने यानी दिसंबर में भी सर्वे किया था, दिसंबर और जनवरी के सर्वे में अन्य ओपिनियन पोल के मुकाबले कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं, 2017 के नतीजों से तुलना करें, तो बीजेपी को नुकसान हो रहा है, सपा को बड़ा फायदा हो रहा है, लेकिन दिसंबर से तुलना करने पर स्थिति उलट जाती है।

पूर्वांचल में बीजेपी को फायदा
सीएम योगी के गोरखपुर से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद ये सर्वे बता रहा है कि उनके लड़ने से पूर्वांचल में बीजेपी को बड़ा फायदा हो रहा है, सिर्फ पूर्वांचल ही नहीं बल्कि पूरे यूपी में बीजेपी की सीटें बढ रही है, दिसंबर में किये गये ओपिनियन पोल की तुलना में अब बीजेपी को फायदा और सपा को नुकसान हो रहा है, BJP rally सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 242 से 244 सीटें मिलती दिख रही है, सपा गठबंधन को 148 से 150 सीटें मिल सकती है, दिसंबर में हुए सर्वे में बीजेपी को 230 से 235 तथा सपा को 160 से 165 सीटें मिलती दिख रही थी, यानी बीजेपी को पिछले महीने के मुकाबले करीब 12 सीटें ज्यादा मिल रही है, वहीं सपा की 12 सीटें कम हो गई है।

बसपा- कांग्रेस की स्थिति
बसपा और कांग्रेस की सीटों में ज्यादा अंतर नहीं है, बसपा को पहले 3 से 7 सीटें मिल रही थी, जो अब 4 से 6 मिल रही है, इसी तरह कांग्रेस को पहले 3 से 5 सीटें मिल रही थी, अब 3 से 7 मिलती दिख रही है, अन्य को पहले की तरह ही 1 से 3 सीटें मिल रही है, वोट प्रतिशत की बात करें, तो बीजेपी को 42 तथा सपा को 37 फीसदी वोट मिल रहे हैं, बसपा को 13 तथा कांग्रेस के खाते में 4 फीसदी वोट मिल सकते हैं।

सीएम की पसंद
मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ अब भी नंबर एक पसंद बने हुए हैं, योगी को 38 फीसदी लोग बतौर सीएम देखना चाहते हैं, cm yogi (1) वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव को 31 फीसदी लोगों ने बतौर सीएम देखने की इच्छा जाहिर की है, बसपा सुप्रीमो मायावती 13 तथा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 6 फीसदी लोगों की पसंद है।