इंडोनशिया में बहुत बड़ा विमान हादसा, उड़ान के 13 मिनट बाद ही फ्लाइट से संपर्क टूटा, 188 लोग थे सवार

इंडोनेशिया के जकार्ता से पांकल पिनांग शहर जा रहा एक घरेलू यात्री विमान सोमवार सुबह समुद्र में क्रैश हो गया । विमान में 188 लोग सवार थे । जानमाल का कितना नुकसान हुआ है, अभी इसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है ।

New Delhi, Oct 29 : इंडोनेशिया के जकार्ता से पांकल पिनांग शहर जा रहा एक विमान उड़ान के महज 13 मिनट बाद समुद्र में क्रैश हो गया । इंडोनेशिया की आपदा राहत एजेंसी के प्रमुख सुतोपो पुर्वो के मुताबिक इस जहाज में 188 लोग सवार थे । जिनमें 3 बच्चों समेत 181 यात्री, 2 पायलट और 5 अन्य क्रू मेंबर्स शामिल थे । विमान, संपर्क टूटने वाली जगह से करीब दो नॉटिकल मील यानी करीब 3.7 किलोमीटर दूर कारावांग की खाड़ी में क्रैश हुआ । विमान में इंडोनेशिया के वित्त मंत्रालय के 20 अधिकारी भी सवार थे ।

अब तक सबसे बड़ा विमान हादसा
यह प्‍लेन क्रैश इंडोनेशिया का अब तक का सबसे बड़ा विमान हादसा बताया जा रहा है । इससे पहले साल 2014, दिसबंर महीने में एयर एशिया फ्लाइट क्यूजेड 8501 क्रैश में 162 लोगों की मृत्‍यु हो गई थी । दउस वक्‍त हादसे का शिकार हुआ विमान बोइंग 737 मैक्स-8 था । इस प्‍लेन में एक बार में 210 यात्री सफर कर सकते हैं । हादसे की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है । यह बोइंग 737 मैक्स-8 के साथ हुआ पहला हादसा बताया जा रहा है ।

6.20 पर हुआ था टेकऑफ
दुनियाभर की एयर फ्लाइट्स की जानकारी रखने वाली वेबसाइट फ्लाइट रडार के डेटा में लॉयन एयर फ्लाइट जेटी-610, स्थानीय समय के अनुसार सुबह करीब 6:20 बजे टेकऑफ हुई थी । जिसके 13 मिनट बाद ही ये समुद्र के ऊपर गुम हो गई । प्राप्‍त डेटा के मुताबिक गायब होने से पहले प्लेन 5000 फीट की ऊंचाई तक पहुंच गई थी, लेकिन कुछ ही देर में ऊंचाई लगातार कम होती चली गई । विमान से संपर्क टूटने से ठीक पहले ये करीब 3650 फीट की ऊंचाई पर था, इसकी स्पीड भी तेजी से बढ़ रही थी।

2013 में भी लायन एयर के साथ हुआ है हादसा
लॉयन एयर, इंडोनेशिया की एक किफायती हवाई सेवा है । साल 2013 में भी एक ऐसा ही हादसा हो चुका है । हालांकि इस फ्लाइट के यात्री खुशकिस्‍मत रहे, समुद्र में क्रैश हाने वाली इस फ्लाइट के सभी 108 यात्री बचा लिए गए थे । वहीं 2004 में भी लॉयन एयर का जकार्ता से जा रहा एक विमान सोलो शहर में क्रैश हो गया था । इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई थी ।