पति को गिफ्ट कर सरप्राइज करना चाहती थी महिला, लग गया लाखों का चूना

नितिन सिंह सिसोदिया ने प्रियंका को बताया कि मनसुख सोनी को पैसों की जरुरत है, अगर आप फ्लैट लेती हैं, तो इसमें आपको फायदा हो जाएगा।

New Delhi, Jan 17 : राजस्थान के जोधपुर से एक हैरान कर देने वाला धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, यहां पर एक महिला को अपने पति के जन्मदिन पर सरप्राइज देना महंगा पड़ गया, और उसे लाखों की चपत लग गई। दरअसल पत्नी अपने पति को जन्मदिन पर सरप्राइज गिफ्ट में फ्लैट देना चाहती थी, लेकिन उसे धोखाधड़ी का शिकार होना पड़ा, अब पति-पत्नी ने मिलकर थाने में मामले की शिकायत दी है।

फ्लैट के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी
थाना अधिकारी दिनेश लखावत ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि अभिषेक जैन और प्रियंका जैन ने नितिन सिंह सिसोदिया और मनसुख सोनी के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दी है, जिसमें उन्होने लिखा है, प्रियंका अपने पति अभिषेक को 17 दिसंबर 2021 को जन्मदिन पर सरप्राइज देने के लिये पारिवारिक मित्र नितिन सिंह को बताया था कि वो अपने पति को एक फ्लैट गिफ्ट करना चाहती है, इस पर नितिन ने उन्हें मनसुख सोनी नाम के शख्स से मिलवाया।

पति को देना चाहती थी सरप्राइज
नितिन सिंह सिसोदिया ने प्रियंका को बताया कि मनसुख सोनी को पैसों की जरुरत है, अगर आप फ्लैट लेती हैं, तो इसमें आपको फायदा हो जाएगा, rupee जिस पर प्रियंका ने अपने पति को बताये बगैर ही 5 दिसंबर 2019 को नितिन के वकील अनिल शर्मा के सामने 9 लाख रुपये मनसुख को देकर एग्रीमेंट करवा लिया, फिर फरवरी 2020 में नितिन ने प्रियंका को बताया कि बिल्डिंग का काम तेजी से चल रहा है, जल्द ही उन्हें फ्लैट मिल जाएगा, आप 20 हजार रुपये मासिक किश्त भरते रहो, जिससे आपको बाद में फाइनल पेमेंट में परेशानी नहीं होगी।

मासिक किश्त भरती रही महिला
अगस्त 2021 तक प्रियंका ने नकद 20 हजार रुपये प्रति माह नितिन को दिये, लेकिन इसके बाद जब दस्तावेज मांगे, तो वो टालमटोल करने लगा, बच्चे को अगवा करने की धमकी देने लगा, फिर प्रियंका ने पूरी बात अपने पति को बताई, उसने भी नितिन सिंह सिसोदिया और मनसुख सोनी से दस्तावेज मांगे, लेकिन उन्होने नहीं दिये, rupees4 नितिन विद्युत विभाग में सरकारी कर्मचारी है, जब फ्लैट की जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि मनसुख सोनी ने अगस्त 2020 में इसी फ्लैट पर बैंक से लोन भी ले रखा है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।