IPL मेगा ऑक्शन- इन 5 भारतीय खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली

ipl

8 टीमों को 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होगी, जबकि दो नई टीमें मेगा नीलामी से पहले 3 खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी।

New Delhi, Nov 14 : आईपीएल 2022 का उत्साह हाल ही में घोषित की गई दो नई टीमों के साथ शुरु हो गया है, इसके साथ ही अगली मेगा नीलामी से पहले रिटेंशन की शर्तों का भी खुलासा किया गया है, लखनऊ तथा अहमदाबाद को दो नई टीमों के रुप में घोषित किया गया है, जो अगले सीजन के लिये अन्य 8 टीमों के साथ शामिल होंगी, 8 टीमों को 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होगी, जबकि दो नई टीमें मेगा नीलामी से पहले 3 खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी, बहुत सारे युवा थे, जिन्होने आईपीएल 2021 में अच्छा प्रदर्शन किया था, ऐसे में इन खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगने वाली है।

वेंकटेश अय्यर
ये युवा बल्लेबाज आईपीएल 2021 की खोज है, उन्होने बस केकेआर की किस्मत बदल दी, सलामी बल्लेबाज की क्षमताओं से पूरी दुनिया को प्रभावित किया, विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने पिछले सीजन में 10 मैचों में 370 रन बनाये, उनका बल्लेबाजी औसत और स्ट्राइक रेट 41.11 और 128.47 रहा, जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल है, तथ्य ये है कि यूएई की परिस्थितियां धीमी थी, उनके प्रदर्शन को और भी खास बनाता है, हर टीम उनके जैसा विस्फोटक ओपनर चाहेगी, इसके साथ ही वो गेंदबाजी भी कर सकते हैं।

राहुल त्रिपाठी
राहुल की प्रतिभा कभी संदेह में नहीं थी, हालांकि कम से कम कहने के लिये उनके पिछले कुछ सीजन शानदार रहे, ये आईपीएल 2021 है, जिसमें उन्हें अपनी निरंतरता पर काम करते हुए देखा गया, आक्रामक बल्लेबाज लगातार रन बना रहा था, स्थिति के बावजूद तेज रन बनाने की उनकी क्षमता बिल्कुल अद्भुत थी, दूसरे क्वालिफायर के अंतिम ओवर में उनके छक्के ने टीम को आईपीएल 2021 के फाइनल में पहुंचाया, उन्होने 2021 में 16 पारियों में 397 रन बनाये, उनका बल्लेबाजी औसत और स्ट्राइक रेट 28.35 तथा 140.28 था, उन्होने 2 अर्धशतक भी लगाये।

देवदत्त पडिक्कल
युवा बल्लेबाज को भारत के सबसे प्रतिभाशाली युवाओं में एक माना जाता है, उनकी निरंतरता काबिले तारीफ रही है, मुश्किल से दो साल में ही वो अपनी फ्रेंचाइजी के अहम खिलाड़ी बन गये हैं, 2020 में इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड जीतने के बाद उन्होने ये सुनिश्चित किया, कि वो अगले सीजन में भी अपना अच्छा फॉर्म जारी रखे, आरसीबी के ओपनर ने लीग के 14वें सीजन में 14 मैचों में 411 रन बनाये, उनका बल्लेबाजी औसत और स्ट्राइक रेट क्रमशः 31.61 और 125.30 था, जिसमें एक अर्धशतक के साथ 1 शतक भी शामिल है, टीमें अपने भविष्य के रुप में उन पर निवेश कर सकती है।

अर्शदीप सिंह
अर्शदीप टूर्नामेंट का सरप्राइज पैकेज थे, पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन के बाद भी हाल ही में खत्म हुए जीवन में उनका प्रदर्शन शानदार रहा, ऐसा नहीं लगता था कि वो एक अनकैप्ड गेंदबाज हैं, उन्होने जिस तरह का खेल दिखाया, उससे ऐसा लग रहा था कि वो अनुभवी हैं, पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज डेथ ओवरों में शानदार थे, ये सिर्फ कुछ समय की बात है, जब तक वो इंटरनेशनल स्तर पर डेब्यू नहीं कर लेते, तेज गेंदबाज ने 12 मैचों में 18 विकेट लिये।

हर्षल पटेल
लीग के 14वें सीजन में हर्षल के प्रदर्शन को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता, एक कारण है कि उन्होने एमवीपी पुरस्कार जीता, वो सीजन के सबसे बड़े मैच विजेता बने, गेंदबाजी ऑलराउंडर ने एक सीजन में 32 विकेट लिये, मेगा नीलामी में उनके नाम पर बड़ी बोली लग सकती है।