8.25 करोड़ में बिके शिखर धवन, 5 करोड़ में अश्विन , IPL Auction 2022 Live

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की मेगा नीलामी का आगाज हो गया है । सबसे पहली बोली शिखर धवन के लिए लगी है ।

New Delhi, Feb 12: आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्‍शन की शुरुआत हो गई है । बेंगलुरु के होटल आईटीसी गार्डेनिया में आज 161 खिलाड़ियों की बोली लग रही है । पहले दिन की नीलामी में 10 मार्की प्लेयर्स पर खास नजरें लगी हुई हैं । इनमें भारत के चार और छह विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं । ओवरऑल 600 खिलाड़ी इस बार मेगा ऑक्शन में उतरने वाले हैं, यानी 600 क्रिकेटर्स की बोली लगने जा रही है । इनमें 228 कैप्ड और 355 अनकैप्ड प्लेयर्स हैं । इनके अलावा 7 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से भी हैं ।

शिखर धवन के लिए लगी सबसे पहली बोली
सबसे पहली बोली शिखर धवन की लगी है, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है । दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे पहले शिखर धवन के लिए बोली लगाई, जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने शुरुआत की । दिल्ली और राजस्थान के बीच शिखर धवन के लिए लंबी रेस चली । हालांकि पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को 8.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया है ।
5 करोड़ रुपये में बिके रविचंद्रन अश्विन
धवन के बाद रविचंद्रन अश्विन के लिए 2 करोड़ से बोली की शुरुआत हुई, दिल्ली कैपिटल्स ने उनके लिए पहली बोली लगाई जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स भी साथ आई । राजस्थान रॉयल्स ने 5 करोड़ रुपये में रविचंद्रन अश्विन को खरीद लिया है ।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पैट कमिंस को खरीदा
ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीद लिया है । पैट कमिंस को 7.25 करोड़ रुपये में कोलकाता की टीम ने खरीदा है । कोलकाता के स्‍टैंड पर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और बेटी सुहाना खान नजर आ रहे हैं । खबर है कि केकेआर के ओनर शाहरुख व्‍यस्‍तता के कारण ऑक्‍शन के पहले दिन का हिस्‍सा नहीं बन पाए हैं ।

पंजाब किंग्‍स के हुए रबाडा
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को लेकर जबरदस्त जंग देखने को मिल रही है । 2 करोड़ से शुरू हुई ये बोली कई टीमों की तरफ से लगाई गई । पंजाब, दिल्ली और गुजरात की टीमें इस दौरान आमने-सामने आ गईं लेकिन पंजाब किंग्स ने अंत में 9.25 करोड़ रुपये में कगिसो रबाडा को अपने साथ जोड़ लिया ।
राजस्थान के लिए खेलेंगे ट्रेंट बोल्ट
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के लिए 2 करोड़ से बोली शुरू हुई और इनके लिए लंबी लड़ाई चली । ट्रेंट बोल्ट को 8 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा, इससे पहले वह मुंबई इंडियंस के साथ थे।
साढ़े 12 करोड़ में बिके अय्यर
भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पर इस साल हर टीम की नजर थी । ऑक्‍शन में  दो करोड़ से उनकी बोली शुरू हुई । दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता ने शुरुआत में श्रेयस अय्यर के लिए जमकर बोली लगाई । आखिरकार कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12.25 करोड़ रुपये में श्रेयस अय्यर को खरीद लिया है ।वहीं, साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीद लिया है । फाफ को 7 करोड़ रुपये में खरीदा गया है, उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये  था। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को 6.25 करोड़ रुपये में गुजरात टाइटन्स ने खरीद लिया है, शमी का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था ।
दिल्‍ली के हुए वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर के लिए 2 करोड़ से बोली शुरू हुई, उनके लिए दिल्ली, चेन्नई, मुंबई के बीच जबरदस्‍त भिड़ंत देखने को मिली । डेविड वॉर्नर को 6.25 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया है। आपको बता दें वॉर्नर इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे थे।