IPL ऑक्शन 2022 में देसी खिलाड़ियों का बोलबाला, टॉप 5 में कौन-कौन?

IPL auction

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने फिर से अपनी टीम के साथ जोड़ा है, मुंबई ने ईशान पर रिकॉर्ड 15.25 करोड़ की बोली लगाई है।

New Delhi, Feb 13 : आईपीएल ऑक्शन 2022 में स्वदेशी खिलाड़ियों का जबरदस्त बोलबाला रहा, ज्यादातर फ्रेंचाइजियों ने देशी खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगाई, मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन पर 15.25 करोड़ की बोली लगाई, आइये आपको बताते हैं पांच सबसे ज्यादा कीमत वाले खिलाड़ी कौन-कौन हैं।

ईशान किशन
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने फिर से अपनी टीम के साथ जोड़ा है, मुंबई ने ईशान पर रिकॉर्ड 15.25 करोड़ की बोली लगाई है, वो इस ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, दूसरे फ्रेंचाइजी भी उन्हें अपनी टीम के साथ जोड़ना चाहते थे।

दीपक चाहर
तेज गेंदबाज दीपक चाहर को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 14 करोड़ में रुपये में खरीदा है, वो पहले भी इसी फ्रेंचाइजी के साथ थे, लेकिन टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया था, लेकिन ऑक्शन में धोनी से ज्यादा कीमत देकर अपने साथ जोड़ा, दीपक तेज गेंदबाजी के अलावा निचले क्रम में बल्लेबाजी भी करने में सक्षम हैं।

श्रेयस अय्यर
तीसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर हैं, जिन्हें केकेआर ने अपने साथ जोड़ा है, मध्यक्रम के इस बल्लेबाज पर 12.25 करोड़ की बोली लगी है, श्रेयस इन दिनों अच्छे फॉर्म में हैं, वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में उन्होने 80 रनों की पारी खेली थी।

शार्दुल ठाकुर
चौथे नंबर पर शार्दुल ठाकुर हैं, पिछले सीजन में वो चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेले थे, shardul लेकिन इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें अपने साथ जोड़ा है, शार्दुल पर 10.75 करोड़ रुपये की बोली लगी है।

हर्षल पटेल
पांचवें नंबर पर तेज गेंदबाज हर्षल पटेल हैं, harshal dravid जिन्हें आरसीबी ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा है, पिछले सीजन में भी वो इसी टीम का हिस्सा थे और अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया था।

https://twitter.com/IPL/status/1492540597978415104