IPL 2021- आज से इंडिया का त्योहार शुरु, यहां मिलेगा फ्री Live Match का मजा!

ipl2

IPL 2021- कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल के 13वें संस्करण को पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में यूएई में संपन्न कराया गया था, इस बार भी कोरोना का साया मंडरा रहा है।

New Delhi, Apr 09 : आज से देश के सबसे बड़े त्योहार आईपीएल 2021 की शुरुआत होगी, हर बार की तरह इस बार भी टूर्नामेंट में 8 टीमें भाग लेगी, कोरोना वायरस को देखते हुए दर्शकों को स्टेडियम में जाकर मैच देखने की अनुमति नहीं है, लेकिन टूर्नामेंट को ओटीटी प्लेटफॉर्म और टीवी पर दिखाया जाएगा, आइये आपको बताते हैं कि पूरे टूर्नामेंट को आप किस तरह लाइव देख सकेंगे।

कोरोना की वजह से दर्शक नहीं जा सकेंगे स्टेडियम में
कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल के 13वें संस्करण को पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में यूएई में संपन्न कराया गया था, इस बार भी कोरोना का साया मंडरा रहा है, लेकिन बीसीसीआई ने बायो-बबल तैयार करते हुए आईपीएल 14 को देश के ही 6 विभिन्न शहरों में कराने का फैसला लिया है, कोरोना पाबंदियों को देखते हुए दर्शक घर में बैठकर पूरे टूर्नामेंट का आनंद उठा सकेंगे।

घर बैठे देख सकेंगे आईपीएल 2021
2015 में बीसीसीआई से हुए करार के बाद आईपीएल के सभी मैचों को दिखाने के अधिकार सोनी टीवी से हटाकर स्टार टीवी के पास चले गये, अगर आप टीवी पर आईपीएल मैच देखने चाहते हैं, तो आपको अपने केबल टीवी ऑपरेटर से कहकर स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों का सब्सक्रिप्शन लेना होगा, इसके साथ ही ऑनलाइन माध्यम से दिखाने के अधिकार डिजनी+ हॉटस्टार के पास है, आईपीएल देखने के लिये यूजर्स दो तरीके अपना सकते हैं, दोनों ही सब्सक्रिप्शन में आप आईपीएल देखने के साथ ही डिज्नी + हॉटस्टार पर उपलब्ध कई फिल्में और वेब शोज भी देख सकेंगे।
डिज्नी+ हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन- 399 रुपये प्रति साल
डिज्नी+ हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन- 1499 रुपये प्रति साल या 299 रुपये प्रति महीना

सब्सक्रिप्शन पर डिस्काउंट
अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड को पेमेंट के लिये इस्तेमाल कर वीआईपी सब्सक्रिप्शन लेंगे, तो 399 के बजाय 365 रुपये में ही ये हो जाएगा, इसके साथ ही कई मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर अपने ग्राहतों को प्री पेड और पोस्ट पेड प्लान के साथ डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी का वार्षिक सब्सक्रिप्शन उपलब्ध करा रहे हैं, आप इस तरह फ्री में पूरा आईपीएल देख सकते हैं।