ईशान किशन बनने जा रहे RCB के नये कप्तान! फ्रेंचाइजी ने खुद कही ऐसी बात, वीडियो

ishan virat

आरसीबी टीवी के मुताबिक आखिर टीम किसी देसी पर दांव लगाएगी या विदेशी पर, वीडियो में 5 खिलाड़ियों के नाम का जिक्र है।

New Delhi, Feb 06 : आईपीएल 2022 को लेकर सभी 10 टीमें तैयारी में जुटी है, 12 और 13 फरवरी को बीसीसीआई की ओर से मेगा ऑक्शन आयोजित किया जा रहा है, इससे पहले 33 खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी ने अपने साथ जोड़ा है, आरसीबी के विराट कोहली भले ही टीम के साथ जुड़े हैं, लेकिन अब वो कप्तानी छोड़ चुके हैं, ऐसे में फ्रेंचाइजी टीम नये कप्तान की खोज रही है, टीम ने अब तक इस लीग का खिताब नहीं जीता है, इस बीच टीम ने रविवार को एक वीडियो डालकर बताया कि कौन से खिलाड़ी टीम के कप्तान बन सकते हैं, इसमें युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का भी नाम है।

देसी पर दांव
आरसीबी टीवी के मुताबिक आखिर टीम किसी देसी पर दांव लगाएगी या विदेशी पर, वीडियो में 5 खिलाड़ियों के नाम का जिक्र है, सबसे पहले बात श्रेयस अय्यर की, जिन्होने 23 साल की उम्र में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी, आईपीएल 2019 में उन्होने टीम को टॉप-4 में पहुंचाया था, फिर 2020 में टीम रनरअप रही, हालांकि 2021 के पहले वो चोटिल हो गये थे, बाद में टीम ने ऋषभ पंत को कप्तान बना दिया, वो अभी भी टीम के कप्तान हैं, जबकि अय्यर टीम से अलग हो गये हैं।

जेसन होल्डर भी रेस में
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान जेसन होल्डर का नाम भी इसमें शामिल है, वो कम उम्र में विंडीज टीम के कप्तान बन गये हैं, बतौर ऑलराउंडर उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है, RCB इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान ऑयन मार्गन का नाम भी रेस में है, उन्होने 2019 में अंग्रेज टीम को आईसीसी विश्वकप जिताया था, वो पिछले सीजन में केकेआर के कप्तान थे, टीम को फाइनल में पहुंचाया था, हालांकि टीम चैंपियन नहीं बन सकी।

ईशान और वॉर्नर भी रेस में
ईशान किशन पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस की ओर से खेले थे, वो बतौर कप्तान अंडर-19 विश्वकप में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं, 2016 में टीम को फाइनल में पहुंचाया था, वो आक्रामक बल्लेबाजी के लिये जाने जाते हैं, 5वें कप्तान के रुप में डेविड वॉर्नर का नाम सामने आया, वो बतौर कप्तान सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन बना चुके हैं, उनके नाम टी-20 में 10 हजार से ज्यादा रन हैं, ऐसे में आरसीबी की टीम उन पर दांव लगा सकती है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को आरसीबी ने रिटेन किया है, वो भी टीम के कप्तान बनने के रेस में हैं।

https://twitter.com/RCBTweets/status/1490212382353723395