पीयूष जैन के बाद अब अखिलेश के MLC पर छापेमारी, इतनी संपत्ति के हैं मालिक

pushparaj jain

सपा एमएलसी पुष्पराज जैन के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी ऐसे समय में हो रही है, जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज खुद कन्नौज में हैं।

New Delhi, Dec 31 : यूपी में इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर शिकंजा कसने के बाद अब आयकर विभाग की टीम ने समाजवादी पार्टी से एमएलसी पुष्पराज जैन के घर पर छापेमारी की है, यूपी के कन्नौज में पुष्पराज के घर तथा फैक्ट्री पर छापेमारी चल रही है, सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग मुंबई यूनिट की टीम सर्च ऑपरेशन को अंजाम दे रही है, फिलहाल टीम के सदस्य फैक्ट्री और आवास में मौजूद हैं, पुष्पराज जैन का घर सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के छिपट्टी में है, इसके अलावा डीजीजीआई की टीम कन्नौज में ही इत्र कारोबारी मलिक मियां के घर भी छापेमारी कर रही है, कुल मिलाकर यूपी में कन्नौज, नोएडा और कानपुर समेत करीब 50 जगहों पर छापेमारी जारी है।

अखिलेश भी आज कन्नौज में
सपा एमएलसी पुष्पराज जैन के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी ऐसे समय में हो रही है, जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज खुद कन्नौज में हैं, akhilesh yadav पुष्पराज के मसले पर अखिलेश यादव आज दोपहर करीब 12 बजे प्रेस कांफ्रेंस करने वाले थे, लेकिन अब सर्च ऑपरेशन के बाद क्या रुख होगा, ये देखना महत्वपूर्ण होगा।

चर्चा में हैं
पीयूष जैन के घर मिले खजाने के बाद से ही पुष्पराज जैन चर्चा में थे, जब पीयूष जैन के साथ पुष्पराज जैन का नाम उछला था, तो उन्होने खुद कहा था कि उनका पीयूष जैन से कोई लेना-देना नहीं है, दोनों का एक साथ नाम उछलने की वजह ये थी कि दोनों के नाम में जैन है, दोनों का कारोबार भी इत्र का है, दोनों का एक ही गली में घर है, पुष्पराज जैन का बिजनेस ऑफिस मुंबई में है, उनके इत्र का कारोबार मिडिल ईस्ट कंट्रीज में फैला हुआ है।

कौन हैं पुष्पराज जैन
पुष्पराज जैन को 2016 में इटावा-फर्रुखाबाद से एमएलसी के रुप में चुना गया था, वो प्रगति अरोमा ऑयल डिस्टिलर्स प्राइवेट लिमिटेड के सह-मालिक हैं, उनके इस बिजनेस की शुरुआत उनके पिता सवैकलाल जैन ने 1950 में की थी, पुष्पराज और उनकी 3 भाई कन्नौज में व्यवसाय चलाते हैं, एक ही घर में रहते हैं, पुष्पराज का मुंबई में एक मकान और ऑफिस है, जहां से मुख्य रुप से मध्य पूर्व में करीब 12 देशों को इत्र निर्यात किया जाता है, उनके 3 भाइयों में से 2 मुंबई ऑफिस में काम करते हैं, जबकि तीसरा उनके साथ कन्नौज में मैन्युफैक्चरिंग सेटअप पर काम करता है।

कितनी संपत्ति
2016 में दिये उनके चुनावी हलफनामे के मुताबिक पुष्पराज और उनकी फैमिली के पास 37.15 करोड़ रुपये की चल संपत्ति तथा 10.10 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है, उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है, उन्होने कन्नौज के स्वरुप नारायण इंटरमीडिएट कॉलेज से 12वीं तक की पढाई की है।