विराट-द्रविड़ की राह मुश्किल, जडेजा-पटेल समेत ये 4 दिग्गज अफ्रीका दौरे से बाहर

team India85

रविन्द्र जडेजा और इशांत शर्मा चोट की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेले थे।

New Delhi, Dec 09 : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिये टीम इंडिया का जल्द ही ऐलान होना है, भारतीय क्रिकेट टीम 26 दिसंबर यानी बॉक्सिंग डे से दक्षिण अफ्रीका की जमीन पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी, चोट की वजह से कुछ खिलाड़ी इस दौरे पर नहीं जा पाएंगे, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, शुभमन गिल और इशांत शर्मा चोटिल हैं, उन्हें पूरी तरह से फिट होने में कुछ समय लगेगा, ऐसे में इन खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।

चोट से परेशान
रविन्द्र जडेजा और इशांत शर्मा चोट की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेले थे, इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक जडेजा लिगामेंट टियर से जूझ रहे हैं, वहीं इशांत की उंगली डिसलोकेट है, जडेजा की चोट ठीक होने में महीनों लग सकते हैं, अगर उनकी सर्जरी हुई, तो फिर वो आईपीएल 2022 के आस-पास ही ठीक हो पाएंगे।

पटेल को स्ट्रेस फ्रेक्चर
रविन्द्र जडेजा की अनुपस्थिति में अक्षर पटेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में गेंद और बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन किया था, पटेल स्ट्रेस फ्रैक्चर से परेशान हैं, उन्हें ठीक होने में कम से कम 6 सप्ताह लगेगा, भारतीय टीम के पास इन दोनों बायें हाथ के स्पिनरों का फिलहाल कोई विकल्प भी नहीं है,  ऐसे में अश्विन ही अंतिम एकादश में बतौर स्पिनर खेलते दिखेंगे, वैसे भी दक्षिण अफ्रीका की तेज पिचों पर टीम में एक स्पिनर ही काफी है। हालांकि सलेक्टर जडेजा-अक्षर की जगह बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम और सौरभ कुमार को टीम में शामिल कर सकते हैं, सौरभ फिलहाल भारत ए के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं।

शुभमन गिल को भी लगी चोट
युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का भी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाना मुश्किल है, न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में गिल के पैर में चोट दोबारा से उभर आई है, इंग्लैंड दौरे पर गिल को चोट लगी थी, इसके बाद उन्हें दौरा बीच में छोड़ना पड़ा था, मुंबई टेस्ट में भी उनके बायें हाथ पर चोट लगी थी, जिसके बाद उन्होने फील्डिंग नहीं की थी, दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिये भी नंबर तीन पर उतरे थे।