जसप्रीत बुमराह ने घर से बाहर हर चौथे टेस्ट में झटके 5 विकेट, रचा इतिहास

bumrah

जसप्रीत बुमराह करियर का 27वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं, जिसमें से 25 टेस्ट उन्होने घर से बाहर खेले हैं, वो अब तक 7 बार 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।

New Delhi, Jan 13 : जसप्रीत बुमराह ने केपटाउन में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे तथा अंतिम टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट झटके, जिसकी वजह से भारतीय टीम ने पहली पारी में 13 रनों का बढत हासिल किया, दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पहली पारी में सिर्फ 223 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया था, लेकिन वो बुमराह ही थे, जिन्होने दक्षिण अफ्रीका को 2010 रनों पर समेटकर टीम को बढत दिलाई, तीन मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है, ऐसे में अगर भारत को ये मैच और सीरीज जीतनी है, तो बुमराह को दूसरी पारी में भी इस प्रदर्शन को दोहराना होगा, घर के बाहर उनका प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है।

27वां टेस्ट
जसप्रीत बुमराह करियर का 27वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं, जिसमें से 25 टेस्ट उन्होने घर से बाहर खेले हैं, वो अब तक 7 बार 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं, shami-and-bumrah यानी वो हर चौथे टेस्ट में 5 विकेट ले रहे हैं, दूसरी ओर पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज कपिल देव ने घर के बाहर 66 टेस्ट मैच खेले और 12 बार 5 विकेट का कारनामा किया, यानी वो हर छठे टेस्ट में 5 विकेट ले रहे थे।

इशांत और जहीर भी हैं लिस्ट में
टीम इंडिया के अन्य गेंदबाजों की बात करें, तो इशांत शर्मा ने 63 टेस्ट मैच घर से बाहर खेले हैं, 9 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है, इसके अलावा पूर्व बायें हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान ने 54 टेस्ट में 8 बार जबकि इरफान पठान ने 15 टेस्ट में 7 बार ये रिकॉर्ड बनाया है, ऐसे में पठान का रिकॉर्ड बतौर तेज गेंदबाज घर के बाहर सबसे अच्छा है, वो हर दूसरे टेस्ट में 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।

केपटाउन में 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
7/120, हरभजन सिंह (2011)
5/114, एस श्रीसंत (2011)
5/42- जसप्रीत बुमराह (2022)
बुमराह के 5 विकेट का कारनामा TEam India8
दक्षिण अफ्रीका – 2 बार
वेस्टइंडीज- 2 बार
इंग्लैंड- 2 बार
ऑस्ट्रेलिया- 1 बार