बहू ऐश्वर्या को ED के समन के बाद संसद में फूटा जया बच्चन का गुस्सा, बुरे दिन शुरु होने वाले हैं

jaya bachchan

राज्यसभा में जया बच्चन ने गुस्से में कहा, आप लोगों के बुरे दिन बहुत जल्दी आने वाले हैं, मुझ पर निजी हमला किया गया, मैं आपको श्राप देती हूं, कि आप लोगों के बुरे दिन आएंगे।

New Delhi, Dec 21 : सोमवार को पनामा पेपर्स मामले में ईडी ने एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को पूछताछ के लिये दिल्ली बुलाया, पूर्व विश्वसुंदरी जांच एजेंसी के सामने पेश भी हुईं, बहू ऐश्वर्या के ऊपर सदन में सत्ताधारी पार्टी के सांसदों द्वारा टिप्पणी किये जाने पर सपा सांसद जया बच्चन बुरी तरह भड़क गई, उन्होने यहां तक कह दिया कि जल्दी ही इनके बुरे दिन शुरु होने वाले हैं।

बुरे दिन आने वाले हैं
राज्यसभा में जया बच्चन ने गुस्से में कहा, आप लोगों के बुरे दिन बहुत जल्दी आने वाले हैं, मुझ पर निजी हमला किया गया, मैं आपको श्राप देती हूं, कि आप लोगों के बुरे दिन आएंगे, आप गला ही घोंट दीजिए हम लोगों का, आप लोग चलाइये, इस दौरान जया बच्चन ने सभापति से भी कहा कि मेरे और मेरे करियर के खिलाप अपशब्द कहे गये, ऐसे सदस्यों पर कार्रवाई होनी चाहिये, इतना ही नहीं जया ने विपक्षी दलों के नेताओं से भी कहा आप बीन किसके आगे बजा रहे हैं।

बाहर निकलकर भी बोली
बाद में सदन से बाहर निकलने के बाद मीडिया से बात करते हुए जया बच्चन ने तकहा, मैं किसी के खिलाफ निजी टिप्पणी नहीं करना चाहती हूं, जो भी हुआ वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था, उन्हें वो बातें नहीं करनी चाहिये थी, इससे मुझे बुरा लगा है, दरअसल 12 सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर जया बोलने के लिये खड़ी हुई थी, लेकिन इसी बीच किसी सांसद ने उनके खिलाफ निजी टिप्पणी कर दी, जिससे वो बुरी तरह से भड़क गई।

बहू से पूछताछ
आपको बता दें कि सोमवार को ईडी ने पनामा पेपर्स मामले में ऐश्वर्या राय बच्चन को पूछताछ के लिये बुलाया, ऐश बच्चन को दो बार पहले भी बुलाया गया था, लेकिन दोनों ही बार उन्होने नोटिस को स्थगित करने की गुजारिश की थी, aish इस मामले में ईडी ने ऐश के पति अभिषेक बच्चन को भी समन जारी किया था, पनामा पेपर्स लीक में भारत के 500 से ज्यादा लोगों के नाम है, पनामा पेपर्स में लीक हुए दस्तावेजों में कई मशहूर हस्तियों पर गैरकानूनी ढंग से विदेश में पैसा रखने के आरोप हैं, जिसमें देश के पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे, भगोड़े कारोबारी विजय माल्या का भी नाम शामिल है।