पिछले सीजन में रचा था इतिहास, इस बार अर्श से आ गया फर्श पर, 8 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

K gowtham

कृष्णप्पा गौतम को सीएसके ने पिछले सीजन में 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, तब उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था।

New Delhi, Feb 13 : आईपीएल 2021 के ऑक्शन में सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी (देश के लिये एक भी मैच नहीं खेलने वाला) रहे कर्नाटक के ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में बड़ा नुकसान हुआ, गौतम को केएल राहुल की टीम लखनऊ सुपरजायंट्स ने 90 लाख रुपये में खरीदा है, उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये थे, पिछले सीजन में कृष्णप्पा को धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, तब वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी थे, हालांकि एक दिन पहले ही आवेश खान ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्हें लखनऊ ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा है। आवेश खान का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था।

पिछला सीजन
कृष्णप्पा गौतम को सीएसके ने पिछले सीजन में 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, तब उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था, उस समय वो क्रुणाल पंड्या को पछाड़कर सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने थे, पंड्या 2018 में 8.80 करोड़ में बिके थे, लेकिन पिछले सीजन में गौतम सीएसके की ओर से एक भी नहीं नहीं खेले थे, इस बार ऑक्शन से पहले सीएसके ने उन्हें रिलीज कर दिया, उन्होने अपना बेस प्राइस 50 लाख रखा था, उन्हें 90 लाख रुपये मिले, जबकि पिछले सीजन में 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा गया था, ऐसे में उन्हें एक ही सीजन में 8.35 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

राजस्थान ने 6.2 करोड़ में खरीदा था
कृष्णप्पा गौतम को 2018 आईपीएल ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 6.2 करोड़ रुपये में खरीदा था, वो 2020 में भी इसी टीम के लिये खेले थे, फिर 2021 में सीएसके ने उन्हें 9.25 करोड़ में खरीदा, हालांकि राजस्थान के लिये दो सीजन में गौतम ने सिर्फ 7 मैच खेले, इस सीजन में उन्हें लखनऊ ने खरीद तो लिया है, लेकिन उनकी वैल्यू 10 गुना कम हो गई है, वो 9 करोड़ से सीधे 90 लाख पर आ गये हैं।

1 वनडे मैच खेला है
कृष्णप्पा गौतम टीम इंडिया के लिये 1 वनडे मैच खेल चुके हैं, उन्होने 67 टी-20 मैचों में 1560 रन बनाने के साथ 48 विकेट भी लिये हैं, टी-20 में गौतम ने 2 अर्धशतक लगाये हैं, पिछले साल मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, उन्होने 5 मैच में 7 विकेट लिये, बल्ले से 16 रन ही बनाये, इसी का खामियाजा उन्हें ऑक्शन में उठाना पड़ा, लखनऊ सुपरजायंट्स में पहले से ही दीपक हुडा और क्रुणाल पंड्या के रुप में दो ऑलराउंडर हैं, ऐसे में यहां भी उनके लिये राह आसान नहीं दिख रहा है।