कभी स्कूटर की पिछली सीट पर बैठकर करते थे प्रचार, अब बीजेपी ने बनाया उम्मीदवार

Merrut

लक्ष्मीकांत बाजपेई को अपना राजनीतिक गुरु बताते हुए मेरठ शहर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कमलदत्त शर्मा ने कहा कि उनकी कृपा से ही आज वो यहां खड़े हैं।

New Delhi, Jan 20 : राजनीति के भी रंग निराले हैं, मेरठ शहर विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ते आ रहे बीजेपी से लक्ष्मीकांत बाजपेई इस बार मैदान में नहीं हैं, उनकी जगह पार्टी ने उनके राजनीतिक शिष्य कमलदत्त शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है, कमलदत्त बुधवार क अपने राजनीतिक गुरु की सीट पर नामांकन दाखिल करने पहुंचे, तो वो भावुक हो गये, कमलदत्त वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत बाजपेई के साथ प्रचार के उन दिनों को याद करने लगे, जब वो उनकी स्कूटर की पिछली सीट पर बैठकर चुनाव प्रचार के लिये जाया करते थे।

क्या कहा
लक्ष्मीकांत बाजपेई को अपना राजनीतिक गुरु बताते हुए मेरठ शहर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कमलदत्त शर्मा ने कहा कि उनकी कृपा से ही आज वो यहां खड़े हैं, BJP rally पहले मैं उनके लिये वोट मांगता था, अब पार्टी के लिये वोट मांग रहा हूं, मेरठ ही नहीं बल्कि पूरे यूपी और भारत में कमल खिलेगा।

यूपी बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं लक्ष्मीकांत
आपको बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेई का मेरठ शहर से टिकट इस बार काटा गया है, bjp (1) उनकी जगह युवा नेता कमलदत्त शर्मा को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा गया है, लक्ष्मीकांत बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं, वो 2012 से 2014 तक यूपी बीजेपी अध्यक्ष थे, अब पार्टी ने उनकी वरिष्ठता तथा अनुभव को ध्यान में रखकर उनको दूसरी अहम जिम्मेदारी सौंपी है।

सादगी की मिसाल
लक्ष्मीकांत बाजपेई 2017 विधानसभा चुनाव में मेरठ शहर सीट से हार गये थे, इसके बाद भी उनके पास कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी थी, लक्ष्मीकांत बाजपेई आज भी अपनी सादगी के लिये जाने जाते हैं, 4 बार विधायक रह चुके हैं, लेकिन आज भी मेरठ में स्कूटर से घूमते हैं।

https://youtu.be/7H1gca99s3s