आर-पार के मूड में कंगना रनौत, सोनिया गांधी पर साधा निशाना, ना डरी हूं ना डरुंगी

kangana ranaut

कंगना ने इंस्टाग्राम पर 4 तस्वीरों के साथ पोस्ट साझा किया, उन्होने एक लंबा पोस्ट लिखकर एक बार फिर दो टूक कहा, ना डरी हूं, ना डरुंगी, गद्दारों के खिलाफ खुलकर बोलती रहूंगी।

New Delhi, Nov 30 : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने उन लोगों के खिलाफ एक्शन लिया है, जिन्होने उन्हें जान से मारने जैसी धमकियां दी है, उन्होने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर बताया कि उन्होने एक्शन लेते हुए एफआईआर दर्ज करा दी है, उन्होने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की अपनी तस्वीरों के साथ एक बार फिर देश में बैठे गद्दारों के खिलाफ आवाज उठाई है, उन्होने एक लंबा नोट शेयर करते हुए लिखा टुकड़े-टुकड़े गैंग हो या आठवें दशक में पंजाब में गुरुओं की पावन भूमि को देश से काटकर खालिस्तान का सपना देखने वाले सभी विदेशों में बैठे हुए आतंकवादी हैं, उन्होने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी निशाना साधा, कहा कि अपने पंजाब के सीएम को निर्देश दें, कि ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत एक्शन लें।

लंबे पोस्ट से निकाली भड़ास
कंगना ने इंस्टाग्राम पर 4 तस्वीरों के साथ पोस्ट साझा किया, उन्होने एक लंबा पोस्ट लिखकर एक बार फिर दो टूक कहा, ना डरी हूं, ना डरुंगी, kangana ranaut गद्दारों के खिलाफ खुलकर बोलती रहूंगी, एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में एक अपनी परिवार के साथ अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की तस्वीर तथा 3 अन्य एफआईआर की कॉपी साझा की है।

गद्दारों को कभी माफ ना करना
कंगना ने लिखा, मुंबई में हुए आतंकी हमले के शहीदों को याद करते हुए मैंने लिखा था कि गद्दारों को कबी माफ नहीं करना, ना ही भूलना, इस तरह की घटना में देश के अंदरुनी देशद्रोही गद्दारों का हाथ होता है, देशद्रोही गद्दारों ने कभी पैसे के लालच में तो कभी पद और सत्ता के लालच में भारत मां को कलंकित करने के लिये एक भी मौका नहीं छोड़ा, देश के अंदरुनी जयचंद और गद्दार षडयंत्र रचकर देश विरोधी ताकतों को मदद करते रहे, तभी इस तरह की घटनाएं होती है।

बोलती रहूंगी
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, मेरे इसी पोस्ट पर मुझे विघटनकारी ताकतों की ओर से निरंतर धमकियां मिल रही है, बठिंडा के एक भाई साहब ने तो मुझे खुलेआम जान से मारने की धमकी दी है, मैं इस तरह गीदड़भभकी से नहीं डरती, देश के खिलाफ षडयंत्र करने वालों और आतंकी ताकतों के खिलाफ बोलती हूं, और हमेशा बोलती रहूंगी, वो चाहे बेगुनाह जवानों के हत्यारे नक्सली हो, टुकड़े-टुकड़े गैंग हो, या आठवें दशक में पंजाब में गुरुओं की पावन धरती को देश से काटकर खालिस्तान बनाने का सपना देखने वाले विदेशों में बैठे हुए आतंकी हो।