BJP का मुस्लिम कार्यकर्ता हूं, मोहल्ले वाले दे रहे धमकी, पुलिसिया जांच में उलट गया केस

आलोक सिंह ने कहा इतने बयान लेने के बाद पीड़ित से इस बिंदु पर बात की गई, तो वो खुद इस बात से मुकर गया, उसका कहना था कि उसने कभी खुद को बीजेपी कार्यकर्ता नहीं कहा, ये बात कहां से आई, उसे इसकी जानकारी नहीं है।

New Delhi, Apr 01 : कानपुर के जूही लाल कॉलोनी में बीजेपी कार्यकर्ता बनने पर मोहल्ले के लोगों द्वारा मारपीट का आरोप लगाने वाले शकील अहमद द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद मामला खूब तूल पकड़ा था, जब मामले की जांच की गई तो पुलिस ने नया खुलासा किया, शकील बीजेपी का कार्यकर्ता नहीं है, जब पुलिस ने शकील से पूछताछ की, तो वो भी इस बात से मुकर गया, उसका कहना था कि उसने कभी ये नहीं कहा कि वो बीजेपी का कार्यकर्ता है, उसका सिर्फ दुकान का विवाद चल रहा है, जिसे सुलटाने के लिये वो कार्रवाई चाह रहा था।

मारपीट का आरोप
जूही लाल कॉलोनी निवासी शकील अहमद ने मंगलवार को किदवईनगर थाने में मोहल्ले में रहने वाले शाहनवाज हुसैन, राशिद हुसैन, रिजवान उर्फ करिया, भल्लू टेलर, पप्पू पर बीजेपी का समर्थन करने पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी।

टीम का गठन
एसीपी बाबूपुरवा आलोक सिंह ने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर किदवई नगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, शकील के बीजेपी से जुड़े होने की जानकारी जुटाई गई, BJP जिसमें जूही के वार्ड 79 के बीजेपी पार्षद पति बिल्लू ने कहा कि शकील अहमद नाम का बीजेपी का कोई कार्यकर्ता नहीं है, साथ ही मंडल अध्यक्ष ने भी शकील नाम के कार्यकर्ता होने की बात से इंकार किया। आलोक सिंह ने कहा इतने बयान लेने के बाद पीड़ित से इस बिंदु पर बात की गई, तो वो खुद इस बात से मुकर गया, उसका कहना था कि उसने कभी खुद को बीजेपी कार्यकर्ता नहीं कहा, ये बात कहां से आई, उसे इसकी जानकारी नहीं है।

दुकान है विवाद की असली जड़
शकील अहमद ने 7 साल पहले घर के भूतल में बनी दुकान बारादेवी में रहने वाले रहमानी नाम के व्यक्ति को ज्वेलर्स का काम करने के लिये किराये पर दी थी, 2 साल पहले शकील ने दुकान को खाली करा लिया, जिसके बाद ज्वेलर्स ने घर के बगल में रहने वाले शाहनवाज हुसैन के घर में शिफ्ट कर ली, इसके बाद शकील और शाहनवाज में ठन गई, दोनों में अकसर कहासुनी होती थी, जिसके बाद मंगलवार को शकील ने रिपोर्ट दर्ज कराई, एसीपी बाबूपुरवा ने बताया कि विवेचना जारी है, यदि रिपोर्ट में दर्ज बातें गलत पाई गई, तो कार्रवाई की जाएगी।

https://youtu.be/dh5WJpKxn5Y