कर्नाटक चुनाव- साधारण बहुमत से 1 सीट पीछे बीजेपी, कुमारस्वामी की पार्टी को झटका

bjp flag

कर्नाटक विधान परिषद में सामान्य बहुमत हासिल करने में सत्ताधारी बीजेपी मंगलवार को सिर्फ एक सीट से चूक गई।

New Delhi, Dec 15 : कर्नाटक विधान परिषद की 25 सीटों पर हुए चुनाव में मंगलवार को बीजेपी को 11 सीटों पर जीत मिली, इस जीत के साथ ही 75 सदस्यीय विधान परिषद में अब बीजेपी के 38 सदस्य हो गये हैं, इस चुनाव में कांग्रेस ने 11 सीटों पर जीत हासिल की, विधान परिषद चुनाव में सबसे बड़ा झटका एचडी देवगौड़ा की पार्टी जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) को लगा है, 25 सीटों में से उनकी पार्टी सिर्फ 2 सीट जीत सकी है।

1 सीट से दूर
कर्नाटक विधान परिषद में सामान्य बहुमत हासिल करने में सत्ताधारी बीजेपी मंगलवार को सिर्फ एक सीट से चूक गई, निर्वाचन अधिकारियों ने कहा कि पार्टी ने राज्य के 20 स्थानीय प्राधिकरणों के निर्वाचन क्षेत्रों से 25 में से 11 सीटों पर जीत हासिल की है, इसके लिये 10 दिसंबर को द्विवार्षिक चुनाव हुए थे और आज मतगणना हुई।

जेडीएस को झटका
अधिकारियों ने बताया कि मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी 11 सीटें जीतने में सफल रही, जबकि देवेगौड़ा की पार्टी जेडीएस सिर्फ दो सीटें ही जीत सकी, एक निर्दलीय उम्मीदवार प्रतिष्ठित बेलगावी निर्वाचन क्षेत्र की दो सीट में से एक पर जीत हासिल करने में सफल रहा।

बीजेपी की बढी ताकत
इन परिणामों के साथ ही 75 सदस्यीय उच्च सदन में बीजेपी की संख्या बढकर 32 से 38 हो गई है, जबकि कांग्रेस की संख्या 29 से घटकर 26 हो गई, bjp (1) जेडीएस की संख्या 12 से घटकर 10 हो गई, 2015 में स्थानीय प्राधिकरण के निर्वाचन क्षेत्रों से पिछले एमएलसी चुनावों के दौरान बीजेपी ने 6, कांग्रेस ने 14 और जेडीएस ने 4 सीटें जीती थी, जबकि एक सीट निर्दलीय को मिली थी।