Ind Vs SA- बतौर कप्तान फेल हो रहे केएल राहुल, सीरीज गंवाने के बाद बताई वजह

Virat Kohli KLRahul

रोहित शर्मा के चोटिल होने की वजह से वनडे टीम की कप्तानी केएल राहुल को मिली है, राहुल पर कप्तानी का दबाव भी दिखा, वो खुद पहले और दूसरे वनडे में बड़ी पारी खेलने में फेल रहे।

New Delhi, Jan 22 : सलामी बल्लेबाज जानेमन मलान और क्विंटन डीकॉक के बीच 132 रनों की साझेदारी के दम पर मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे में भारत को 7 विकेट से हराकर 2-0 की अजेय बढत हासिल कर ली है, मलान ने 91 तो मैन ऑफ द मैच डीकॉक ने 78 रनों की पारी खेली, मलान ने डीकॉक के साथ पहले शतकीय साझेदारी की, फिर कप्तान तेम्बा बावुमा (35) के साथ दूसरे विकेट के लिये 80 रन जोड़े, भारत ने ऋषभ पंत के करियर की सर्वश्रेष्ठ 85 रन (71 गेंद) से पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 287 रन बनाये थे, दक्षिण अफ्रीका ने 11 गेंद पहले ही 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

बतौर कप्तान राहुल बुरी तरह फेल
रोहित शर्मा के चोटिल होने की वजह से वनडे टीम की कप्तानी केएल राहुल को मिली है, राहुल पर कप्तानी का दबाव भी दिखा, वो खुद पहले और दूसरे वनडे में बड़ी पारी खेलने में फेल रहे, kl-rahul इसके अलावा उनके कुछ फैसले समझ से परे हैं, इस दौरे पर दूसरे टेस्ट में विराट कोहली के चोटिल होने के चलते केएल राहुल को कप्तानी मिली थी, लेकिन वहां भी टीम हार गई थी।

क्या कहा
वनडे सीरीज गंवाने के बाद केएल राहुल ने कहा, मुझे लगता है कि मेजबान टीम घर पर बहुत अच्छा क्रिकेट खेल रही है, हम बीच में भी गलतियां कर रहे हैं, rahul rohit ये हमारे लिये अच्छी सीख है, हम एक ऐसी टीम हैं, जो जीतने में बहुत गर्व महसूस करती हैं, हम उन चीजों को बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें हमने अतीत में अच्छा नहीं किया है।

मिडिल ऑर्डर में साझेदारी
केएल राहुल ने कहा, मिडिल ऑर्डर में साझेदारी अहम होती है, साथ ही बीच के ओवरों में हमें अच्छी गेंदबाजी करनी होगी, मुझे नहीं लगता कि ये ऐसी पिच थी, जहां वो इतनी आसानी से 280 रनों का लक्ष्य हासिल कर सके, लेकिन अफ्रीकी टीम को इसका श्रेय देना होगा, indian team पहले वनडे में शिखर धवन और विराट ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वो बहुत अच्छी थी, आखिरी मुकाबला जीतने की कोशिश करेंगे, इसके साथ ही कप्तान ने ऋषभ पंत, बुमराह और शार्दुल ठाकुर की जमकर तारीफ की, अब अगला मुकाबला 23 जनवरी को खेला जाएगा।