विराट के बाद रोहित भी नहीं बनेंगे टेस्ट कप्तान?, इस खिलाड़ी की हो सकती है ताजपोशी

virat rohit1

विराट कोहली ने सीरीज गंवाने के बाद भी पुजारा और रहाणे का बचाव किया, उन्होने कहा था कि चयनकर्ताओं को इस पर फैसला लेना है।

New Delhi, Jan 17 : विराट कोहली का बतौर कप्तान कार्यकाल खत्म हो चुका है, बतौर कप्तान उन्होने भारतीय टीम को टेस्ट में नंबर 1 बनाया, इस साल टी-20 विश्वकप के बाद कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म होने के साथ ही विराट ने टी-20 कप्तानी छोड़ दी थी, इसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें वनडे कप्तानी से भी हटा दिया, यहीं से विराट और बोर्ड के बीच अनबन की खबरें आने लगी, अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद विराट ने 15 जनवरी को टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी, अब वो टीम के साथ बतौर खिलाड़ी रहेंगे, 19 जनवरी से शुरु होने वाले वनडे सीरीज से पहले विराट एक बार फिर मैदान पर बतौर खिलाड़ी नजर आएंगे।

किसे मिलेगी कमान
अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि विराट के बाद किसे टेस्ट टीम की कप्तानी मिलेगी, इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली की जगह केएल राहुल कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं, रोहित कई बार चोटिल ह चुके हैं, KL Rahul (1) ये बात उनके खिलाफ जा सकती है, इस कठिन समय में शायद ही बोर्ड रोहित शर्मा को कप्तानी दे, ऑफ स्पिनर अश्विन भी रेस में हैं, जो टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं, लेकिन गेंदबाजों को लेकर एक तरह का पूर्वाग्रह रहा है।

रहाणे-पुजारा पर करियर बचाने का संकट
टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं, अगर रहाणे अच्छी फॉर्म में रहते, तो टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में शानदार जीत दिलाने वाले कप्तान को नियमित कप्तानी मिल सकती थी, दोनों खिलाड़ियों की टीम में जगह अब पक्की नहीं है, फरवरी-मार्च में श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिये इन दोनों का चुना जाना मुश्किल है, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी और शुभमन गिल इनकी जगह लेने के लिये तैयार हैं।

विराट ने किया था बचाव
विराट कोहली ने सीरीज गंवाने के बाद भी पुजारा और रहाणे का बचाव किया, उन्होने कहा था कि चयनकर्ताओं को इस पर फैसला लेना है, virat kohli नये कोच राहुल द्रविड़ के आने के बाद टीम इंडिया के तीनों प्रारुप के कप्तान बदल गये हैं, अब टीम में भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से कई सीनियर खिलाड़ियों की परीक्षा होनी है, अगर वो फेल रहे, तो अगले साल भारत में होने वाले वनडे विश्वकप की रेस से बाहर हो सकते हैं।