5 मैच में 4 शतक, फिर भी पहले वनडे से बाहर, 56 रन बनाने वाले बल्लेबाज को मौका

kl-rahul

केएल राहुल ने कहा पिछले दो सालों से हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के कारण 6ठें गेंदबाजी का विकल्प टीम के लिये सिरदर्द बना हुआ है।

New Delhi, Jan 19 : टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने मंगलवार को संकेत दिये कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में वो शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं, तीन मैचों की सीरीज के दौरान ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को अतिरिक्त तेज गेंदबाजी विकल्प के तौर पर तैयार किया जा सकता है, टीम में हार्दिक के चोटिल होने से ऑलराउंडर की कमी खल रही है, इसके साथ ही युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है।

6ठां गेंदबाजी विकल्प
केएल राहुल ने कहा पिछले दो सालों से हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के कारण 6ठें गेंदबाजी का विकल्प टीम के लिये सिरदर्द बना हुआ है, hardik pandya अब टीम प्रबंधन वेंकटेश को आजमाने के लिये उत्साहित है, उन्होने कहा कि वेंकटेश अय्यर जह से आईपीएल में केकेआर के लिये खेले हैं, तब से उन्होने शानदार प्रदर्शन किया है, वो न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिये हमारे साथ जुड़े और अच्छा प्रदर्शन किया, पिछले दिनों विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट में 5 मैच में ऋतुराज ने 4 शतक लगाया था, उन्होने 600 से ज्यादा रन बनाये, वहीं शिखर धवन ने 5 मैच में सिर्फ 56 रन ही बना सके थे, दोनों को बतौर ओपनर टीम में शामिल किया गया है।

धवन गेंदबाजों पर हावी होकर खेलें
राहुल ने कहा तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हमेशा टीम के लिये खास होता है, हम शुरु से ही तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर चाहते थे, क्योंकि इससे टीम में संतुलन पैदा होता है, ये वेंकटेश के लिये शानदार मौका है, वो नेट्स पर अच्छा खेल दिखा रहे हैं, राहुल ने कहा कि वो चाहते हैं कि अनुभवी शिखर धवन गेंदबाजों पर हावी होकर खेलें, उन्होने कहा वो सीनियर और अनुभवी खिलाड़ी हैं और जानते हैं कि टीम उनसे क्या चाहती है, वो यहां आकर अपने क्रिकेट का आनंद ले रहे हैं, मैं खुद शिखऱ को वनडे में खेलते हुए और गेंदबाजों पर हावी होते हुए देखने का लुत्फ उठाता रहा हूं, मैं चाहता हूं कि वही करें, जैसे वो करते रहे हैं।

स्पिन गेंदबाज
केएल राहुल पहले दो मैचों के लिये दोनों स्पिनरों आर अश्विन और युजवेन्द्र चहल को टीम में रखने के पक्षधर हैं, उन्होने कहा हमारे पास शानदार स्पिन गेंदबाज हैं, Ashwin अश्विन ने वनडे टीम में वापसी की है, हम सभी उनकी क्षमताओं को जानते हैं, चहल पिछले कुछ सालों से अपनी भूमिका अच्छी तरह निभा रहे हैं, पिच से स्पिनरों को मदद मिलने की संभावना है, ऐसे में ये दोनों हमारे लिये बेहद महत्वपूर्ण होंगे।